मतगणना आज…बनेगी गांव की सरकार, मैदान में हैं 32,580 प्रत्याशी

खबर शेयर करें -

देहरादून: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतदान की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद अब 31 जुलाई को मतगणना होगी. जिसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. पंचायतों के कुल 10,915 पदों के लिए मतगणना की प्रक्रिया 31 जुलाई की सुबह आठ बजे से शुरू होगी.

मतगणना में 15,024 कार्मिक और सुरक्षा व्यवस्था में 8,926 जवानों की तैनाती की गई है. पंचायत चुनाव 2025 में तमाम पदों पर खड़े कुल 34,151 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा. राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त सुशील कुमार ने कहा जिस तरह से स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान कराया गया है, उसी तरह से मतगणना का कार्य भी पूरी पारदर्शिता से कराया जाएगा. इसके लिए सभी जरूरी इंतजाम कर लिए गए हैं.

उन्होंने कहा हरिद्वार जिले को छोड़कर बाकी प्रदेश के 12 जिलों के 89 विकासखंडों में दो चरणों में मतदान की प्रक्रिया संपन्न हुई है. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 24 जुलाई और 28 जुलाई को मतदान कराया गया था. इस चुनाव में कुल 69.16 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया है. जिसमें 64.23 फीसदी पुरूष और 74.42 फीसदी महिला मतदाता शामिल हैं.

निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने कहा मतगणना की निगरानी प्रेक्षकों एवं जोनल मजिस्ट्रेट और पुलिस के अधिकारी करेंगे. सुरक्षा के दृष्टिगत सभी मतगणना केंद्रों पर जरूरी बैरिकेडिंग लगा दी गई हैं. रिटर्निंग ऑफिसर के स्तर पर चुनाव परिणाम की घोषणा हो जाने के बाद आयोग की वेबसाइट पर इन्हें अपडेट किया जाएगा. चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद विजयी जुलूस निकालने पर प्रतिबंध रहेगा.

इसके लिए सभी जिलों को निर्देश भेजे जा चुके हैं. इसके अलावा, जिलों को भेजे पत्र में आयोग ने कहा है कि मतगणना स्थल पर वरिष्ठ व अनुभवी अधिकारी को जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात किया जाएगा. साथ ही मतगणना केंद्र पर एक पुलिस क्षेत्राधिकारी/प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष की ड्यूूटी अनिवार्य रूप से लगाई जाएगी.

खटीमा में लगाई गई 30 टेबल: खटीमा विकास खंड में मंडी परिसर खटीमा में मतगणना को लेकर प्रशासन तैयारी कर रहा है. कुल 30 टेबल में विभिन्न पदों के वोटों की मतगणना का कार्य गुरुवार सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगा. खटीमा विकास खंड में 589 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा.

मतगणना की तैयारियों को लेकर निर्वाचन अधिकारी आनंद सिंह नेगी, सहायक निर्वाचन अधिकारी खटीमा एसडीएम तुषार सैनी, नोडल अधिकारी खंड विकास अधिकारी धर्मेंद्र सिंह कन्याल सहित अन्य विभागीय अधिकारी युद्ध स्तर पर जुटे हुए हैं. गुरुवार को खटीमा मंडी परिसर में होने वाली मतगणना को लेकर कुल 30 टेबल लगाई गई हैं. जिसमें हर टेबल में पांच मतगणना कार्मिक कुल 150 मतगणना कार्मिक मतगणना का कार्य करेंगे.

जिलेवार मतदान का प्रतिशत:

  • प्रदेश के 12 जिलों में कुल 69.16 फीसदी मतदाताओं में मतदान किया है.
  • अल्मोड़ा जिले में 59.73 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया.
  • ऊधम सिंह नगर जिले में 83.21 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया.
  • चम्पावत जिले में 67.95 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया.
  • पिथौरागढ़ जिले में 64.36 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया.
  • नैनीताल जिले में 74.25 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया.
  • बागेश्वर जिले में 63.11 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया.
  • उत्तरकाशी जिले में 78.81 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया.
  • चमोली जिले में 64.90 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया.
  • टिहरी गढ़वाल जिले में 60.11 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया.
  • देहरादून जिले में 77.83 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया.
  • पौड़ी गढ़वाल जिले में 61.25 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया.
  • रुद्रप्रयाग जिले में 62.98 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया.
Ad Ad
Breaking News