जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, अल्मोड़ा के प्राचार्य गोपाल सिंह गैड़ा की सेवानिवृत्त के अवसर पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान ,अल्मोड़ा में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। संस्थान के समस्त अकादमिक एवं गैर अकादमिक अभिकर्मियों,डी.एल.एड प्रशिक्षकों द्वारा गोपाल सिंह गैड़ा की कार्यकुशलता, मिलनसार, व्यवहारिक एवं सकारात्मक व्यक्तित्व के बारे में जानकरी दी गयी। श्री गैड़ा द्वारा देश के विभिन्न संस्थानों में प्रशिक्षण कार्यक्रमों में प्रतिभाग कर राज्य एवं जनपद स्तर पर कार्यान्वित करने का प्रयास किया। श्री गैड़ा ने डायट सतर पर क्रियात्मक शोध पुस्तिका,मूल्य आधारित शिक्षा , कुमाउनी लोकगीत आदि पत्रिकाओं का प्रकाशन तथा हैप्पीनैस कार्यक्रम सामुदायिक शिक्षा आदि कार्यक्रमों का संचालन किया।वक्ताओं द्वारा श्री गैड़ा द्वारा संस्थान में किये गये कार्यो की प्रशंसा की गयी। श्री गोपाल सिंह गैड़ा ने अपने जीवन के अनुभवों को साझा करते हुए उनके द्वारा संस्थान में किये गये रचनात्मक कार्यों का वर्णन किया। कार्यक्रम में श्रीमती आभा गैड़ा,ललित पाण्डे,डायट लोहघाट के प्रवक्ता शिवराज सिंह
तड़ागी, कुन्दन सिंह धींगा,श्रीमती ममता धींगा, बसन्ती गैड़ा, अमेरिकन इण्डियन फाउंडेशन संस्था के प्रमुख रमाकांत शर्मा सहित संस्थान के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी गोविंद सिंह रावत, ललित मोहन पाण्डे,डॉ.प्रकाश पंत,महेंद्र सिंह भंडारी ,रमेश सिंह रावत,डॉ. दीपा जलाल, डॉ. सरिता पाण्डे, डॉ हेमलता धामी, प्रकाश चंद्र आर्या, डॉ.कमलेश सिराडी इत्यादि ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. भुवन चंद्र पाण्डे ने किया। कार्यक्रम में उमेश चंद्र मिश्र, श्रीमती खिमुली देवड़ी, ललित मोहन लोहनी,श्रीमती मीना कैड़ा, किशन सिंह भंडारी, रेखा आर्या, नरेंद्र कुमार, सुरेश इत्यादि उपस्थित थे।






