रुद्रपुर 11 सितम्बर, 2025 (सू0वि0)- जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने पंतनगर एयरपोर्ट विस्तारीकरण की कैम्प कार्यालय में समीक्षा की। उन्होने निर्देशित करते हुए कहा वर्षाकाल समाप्ति की ओर है इसलिए एयरपोर्ट की जद में आ रहे सभी कार्यालय भवन को शिफ्टिंग करते हुए शीघ्र ध्वस्तीकरण की कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होने निदेशक वॉयोटैक को निर्देश दिये कि वॉयोटैक कार्यालय भवन को एक सप्ताह की भीतर शीघ्र शिफ्ट कराते हुए ध्वस्तीकरण की कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें। उन्होने विद्युत लाईन को शिफ्ट करने हेतु अधिशासी अभियंता विद्युत, उप जिलाधिकारी व पंतनगर विश्वविद्यालय के अधिकारियों को संयुक्त निरीक्षण कर विद्युत लाईन को शीघ्र शिफ्ट कराने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि एयरपोर्ट विस्तारीकरण की जद में आ रहे पेड़ो को कटवाने हेतु उप जिलाधिकारी, वन विभाग, जीबी पंतनगर विश्वविद्यालय व एयरपोर्ट के अधिकारियों को संयुक्त रूप से वृक्षों को चिन्हित कर पेड़ कटवाने की कार्यवाही करें। उन्होने पीडी एनएचएआई को निर्देश दिये कि एनएच निर्माण हेतु कार्य योजना बनाकर सड़क निर्माण प्रारम्भ कराना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी श्री भदौरिया ने पंतनगर एयरपोर्ट जल भराव से निजाद हेतु सिंचाई विभाग, एचएचएआई, जीबी पंतनगर विश्वविद्यालय संयुक्त रूप से ड्रेनेज सर्वे कर एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करें ताकि प्रभावी रूप से जल निकासी हेतु कार्ययोजना बनाते हुए कार्यवाही हो सकें।
बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी यूसी तिवारी, अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, डेम जीबी पंतनगर विश्वविद्यालय बीएस चलाल, निदेशक पंतनगर एयरपोर्ट अनूप गुप्ता, उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट, गौरव पाण्डेय, मुख्य कृषि अधिकारी/महाप्रबंधक टीडीसी डॉ0 अभय सक्सेना, पीडी एनएचएआई विकास मित्तल, निदेशक वॉयोटैक डॉ0 संजय कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रशान्त कुमार, अधिशासी अभियंता विद्युत राजीव चक्रवर्ती आदि मौजूद थे।
—————————————-

