द्वाराहाट में लगी दिव्यांग बच्चों हेतु वातावरण निर्माण कार्यशाला
द्वाराहाट, ब्लॉक संसाधन केंद्र द्वाराहाट में दिव्यांग छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों हेतु एक दिवसीय वातावरण निर्माण कार्यशाला का आयोजन किया गया। वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी वंदना रौतेला ने कहा कि दिव्यांग बच्चों में शिक्षा के प्रति जागरूकता लाने एवं अभिभावकों को उन्हें नियमित विद्यालय लाने के लिए प्रेरित करने हेतु इस कार्यक्रम को किया जा रहा है। दिव्यांग छात्राओं के बीच मनोरंजन पूर्ण वातावरण में चित्रकला, संगीत, कविता आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें सभी बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ प्रतिभाग किया।अंत में सभी प्रतिभागी बच्चों को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वाराहाट से आए चिकित्सक डॉ. रंजन और डॉ. व्योम वर्मा ने बच्चों और अभिभावकों की स्वास्थ्य संबंधी काउंसिलिंग की। शिक्षा विभाग से डॉ. दीपक मेहता ने केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा दिव्यांग बच्चों हेतु चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं और सुविधाओं के बारे में विस्तार से अभिभावकों के बीच चर्चा की। वहां कार्यक्रम समन्वयक दीपक पाण्डेय और अंजू साह, पुष्पा साह, जगदीश त्रिपाठी, निर्मला साह, प्रेमा रावत, दीवान सिंह, प्रेमा देवी, हीरा सिंह, लक्ष्मी, पूनम शाही समेत तमाम अभिभावक और उनके बच्चे मौजूद रहे।






