किच्छा में लगे नेत्र शिविर में 103 मरीजों की आंखों की हुई जांच

खबर शेयर करें -

किच्छा:किच्छा नगर के वेदांता नेत्रालय हॉस्पिटल की तरफ से एक निशुल्क नेत्र कैंप का आयोजन नगर पालिका सभासद शोभित शर्मा के पर्यासो से नगर पालिका परिसर में लगाया गया ,जिसमे निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का उद्घाटन सांसद प्रतिनिधि विपिन जलहोत्रा ने फीता काटकर किया,

इस दौरान मुख्य अतिथि ने वेदांता नेत्रालय हॉस्पिटल की टीम की सराहना करते हुए कहा की ऐसे शिविरो से निर्धन लोगो को राहत पहुंचती है और निर्धन लोगो को चिक्तिसा का लाभ देना परमात्मा की सेवा करने जैसा है इस मौके पर 103 मरीजों ने अपनी आंखों की निशल्क जांच करा फ्री दवाई भी पाई,इस दौरान वेदांता नेत्रालय टीम के संजीव पांडेय प्रबंधक, राजेश पाठक प्रबंधक, आशुतोष अस्थाना अभिषेक थापा नेत्र जाँच विशेषज्ञ , प्रीति भेसोड़ा रिसेप्शनिस्ट। सहित पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष विवेक राय हरीश खानवानी, लवी सहगल अभिषेक सक्सेना,दिनेश मेहरा, आदर्श तिवारी, सोनल कुशवाहा,पवन ,देवेंद्र कश्यप, आदि तमाम लोग मौजूद रहे

किच्छा नगर के वेदांता नेत्रालय हॉस्पिटल की तरफ से एक निशुल्क नेत्र कैंप का आयोजन नगर पालिका सभासद शोभित शर्मा के पर्यासो से नगर पालिका परिसर में लगाया गया ,जिसमे निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का उद्घाटन सांसद प्रतिनिधि विपिन जलहोत्रा ने फीता काटकर किया,
इस दौरान मुख्य अतिथि ने वेदांता नेत्रालय हॉस्पिटल की टीम की सराहना करते हुए कहा की ऐसे शिविरो से निर्धन लोगो को राहत पहुंचती है और निर्धन लोगो को चिक्तिसा का लाभ देना परमात्मा की सेवा करने जैसा है इस मौके पर 103 मरीजों ने अपनी आंखों की निशल्क जांच करा फ्री दवाई भी पाई,इस दौरान वेदांता नेत्रालय टीम के संजीव पांडेय प्रबंधक, राजेश पाठक प्रबंधक, आशुतोष अस्थाना अभिषेक थापा नेत्र जाँच विशेषज्ञ , प्रीति भेसोड़ा रिसेप्शनिस्ट। सहित पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष विवेक राय हरीश खानवानी, लवी सहगल अभिषेक सक्सेना,दिनेश मेहरा, आदर्श तिवारी, सोनल कुशवाहा,पवन ,देवेंद्र कश्यप, आदि तमाम लोग मौजूद रहे

Ad Ad Ad Ad
Breaking News