किच्छा चीनी मिल के ग्राम सेमलपुरा मीरपुर में कृषक गोष्ठी का आयोजन

खबर शेयर करें -

किच्छा चीनी मिल ने ग्राम स्तरीय कृषक गोष्ठी का आयोजन कर गन्ने की परम्परागत बुवाई से हटकर वैज्ञानिक विधि अपनाने की जानकारी दी। ग्राम सेमलपूरा, मीरपुर में कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया।

किच्छा के सेमलपूरा, मीरपुर में एक ग्राम स्तरीय कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया। उनके द्वारा वैज्ञानिक विधियों का अनुसरण कर गन्ना फसल की परम्परागत बुवाई पद्धति से हटकर वैज्ञानिक विधि से गन्ना बुवाई करते हुए सहफसल का समावेश कर अतिरिक्त लाभ अर्जित करने सम्बंध में जानकारी दी गयी। साथ ही गन्ने की जैविक खेती करने हेतु किसानों को प्रेरित किया गया। साथ ही किच्छा चीनी मिल की बेहतर पेराई के लिए गन्ना किसानों ने किच्छा मिल के अधिशासी निदेशक त्रिलोक सिंह मर्तोलिया कि सराहना की किच्छा चीनी मिल बेहतर तरीके से 2024 25 में मिल बेहतर तरीके से चल सके साथ ही किसानों ने मांग की की 81 कुंतल की मोड बनाई जाए किसानों ने अधिकारियों को अवगत कराया की बेसिक कोट को इस वर्ष का जोड़ा जाए किसानों ने अपनी परेशानी बताते हुए सोसाइटी में खाद की कमी से जूझ रहे है किसानों ने अपनी परेशानी बताई,

किच्छा चीनी मिल के गन्ना प्रबंधक ऋषिपाल सिंह द्वारा नवीनतम उन्नतशील गन्ना प्रजातियों जैसे अगेती प्रजाति में को०लख० 14201, को० 16202, को० 15023, को०पंत 12221, को०शा० 13235 तथा सामान्य प्रजाति में को० पंत 12226, को०पंत 13224, को० पंत 97222 एवं जल प्लावित क्षेत्र के लिये प्रजाति को0 98014 के सम्बंध में तथा उसके उत्पादन की नवीनतम तकनीकि के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए इनके गुणों से अवगत कराया गया। इसके अतिरिक्त, गन्ना बुवाई की वैज्ञानिक विधियों, पोषक तत्व प्रबंधन, गन्ने की उत्पादन बढ़ाने की विधियों की जानकारी दी गयी।

गन्ना प्रबंधक ऋषिपाल ने बताया कि प्रत्येक कृषक को नवीनतम तकनीक के आधार पर गन्ने की खेती करनी चाहिए। साथ ही अपनी भूमि की जांच अवश्य करानी चाहिए। साथ ही गन्ना प्रबंधक ऋषिपाल सिंह ने कहा किसानों द्वारा दिए गए सुझावों पर अमल किया जाएगा , अधिकारियों ने गन्ना कृषकों को उन्नत प्रजाति की गन्ना बीज की जानकारी, गन्ने की फसल में लगने वाली बीमारियों और उसमें प्रयोग की जाने वालीं दवाओं के बारे में बताया।इनके अतिरिक्त गोष्ठी में गन्ना प्रबंधक ऋषिपाल सिंह ,एस. सी .डी.आई महेश प्रसाद ,गन्ना विकास निरीक्षक भूपेंद्र सिंह, गन्ना पर्यवेक्षक प्रताप सिंह, सुधीर आहूजा, मदन कालरा, रविशंकर काण्डपाल, एवम आशाराम,विपिन कुमार, डॉक्टर गंगा दत्त,महेश चंद, सचिन कुमार, ललित पंत, कमल पटबाल ,कमल सिंह, सूर्य प्रताप सिंह , शेखर पाठक मंजू जोशी, अरविन्द कुमार, दुर्गेंद्र सिंह, कृष्ण पाल, मुकेश मनोज, दीपक कुमार, जितेंद्र सिंह, राजीव चौधरी, संजीव चौधरी, अनवर हुसैन, फिरोज, आदिल, इलियास अहमद के साथ तमाम किसान आदि उपस्थित थे।

Ad Ad
Breaking News