*एसएसपी ऊधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा का अपराध और अपराधियों पर एक और कड़ा प्रहार ।*
*सीसीटीवी फुटेज की मदद से हत्या के प्रयास का मुख्य अभियुक्त और उसका साथी रवि गिरफ्तार, अन्य एक आरोपी फरार ।*
*मुख्य आरोपी बलजोर सिंह है थाना ट्रांजिट कैंप का हिस्ट्रीशीटर ।*
*हत्या के मामले में आजीवन कारावास का सजायाफ्ता दोषी करीब 10 वर्ष की सजा काटकर अपील पर एक माह पूर्व ही आया है जमानत पर बाहर ।*
*पुलिस भेज रही है उसे उसके पुराने घर । आपराधिक आचरण के कारण पुलिस द्वारा अपील को खारिज कराये जाने का भी किया जायेगा प्रयास ।*
थाना दिनेशपुर में वादी मुकदमा राम प्रकाश सुमन पुत्र स्व0 मोहन लाल निवासी जयनगर नं0- 01 दुर्गा स्टेट कॉलौनी थाना दिनेशपुर जनपद उधम सिंह नगर ने एक किता तहरीर स्वयं पर दिनांक 01.12.2024 को समय करीब सायं 08.30 बजे अल्टो गाड़ी से आये अज्ञात हमलावरों द्वारा जान से मारने की नीयत से तमंचे से फायर कर वादी मुकदमा को घायल करने के सम्बन्ध में दाखिल की। दाखिला तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मुकदमा FIR NO- 259/2024 धारा 109/115(2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा घटना के त्वरित अनावरण हेतु आदेशित करने के उपरान्त श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन व श्रीमान पुलिस उपाधीक्षक महोदय पन्तनगर के पर्यवेक्षण में थाना दिनेशपुर से थानाध्यक्ष दिनेशपुर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया तथा सुरागरसी पतारसी, सीसीटीवी अवलोकन कर घटना में शामिल अभियुक्त बलजोर सिंह का नाम प्रकाश में आया। आज दिनांक 04.12.2024 को समय 10.55 बजे पुलिस टीम द्वारा आनन्दखेड़ा मेहतोष मोड़ पर घटना में शामिल 02 अभियुक्तगण 1-बलजोर सिंह पुत्र रामचरण निवासी गड्ढा कॉलौनी थाना ट्रांजिट कैम्प जनपद उधम सिंह नगर 2-रवि पुत्र तेजराम गंगवार निवासी ग्राम कस्बापुर थाना शेरगढ़ जनपद बरेली उत्तर प्रदेश हाल निवासी गड्ढा कॉलौनी थाना ट्रांजिट कैम्प जनपद उधम सिंह नगर को गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त बलजोर सिंह से घटना में प्रयुक्त तमंचा 312 बोर व कारतूस तथा घटना में शामिल एक सिल्वर कलर की मारुति अल्टो कार संख्या- UA06G 8183 बरामद किया गया। अभियुक्त बलजोर सिंह द्वारा पूछताछ में बताया कि वादी मुकदमा की रिश्ते की साली से उसका हल्दी पन्तनगर में रहने के दौरान प्रेम प्रसंग था । वादी मुकदमा से सम्पर्क होने के बाद वह मुझसे बात नहीं करती थी । इसी कारण दिनांक 01.12.2024 को मैं, फिरोज उर्फ शोएब व रवि के साथ रवि की अल्टो कार से वादी के घर गये तथा मेरे द्वारा वादी मुकदमा पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया तथा फायर करने के बाद रवि की गाड़ी से वहाँ से भागकर ट्रांजिट कैम्प आ गये । घटना के दिन अभियुक्त मामले में धारा 61(2) बीएनएस व धारा 25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोत्तरी कर मामले में गहनता से विवेचना की जा रही है। अभियुक्तगण के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। उपरोक्त मामले में शामिल अभियुक्त बलजोर सिंह आपराधिक किस्म का सजायावी आदतन अपराधी है। अभियुक्त थाना ट्रांजिट कैम्प का हिस्ट्रीशीटर है।
गौरतलब है कि अभियुक्त को थाना रुद्रपुर के मु0 अ0 सं0 153/13 धारा 302 भादवि0 थाना रुद्रपुर 289/14 धारा 377/106 भादवि0 थाना रुद्रपुर के केस में आजीवन कारावास की सजा हुई है, 10 साल जेल में रहकर मा0 न्यायालय से अपील में बाहर है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण
1-बलजोर सिंह पुत्र रामचरण निवासी गड्ढा कॉलौनी थाना ट्रांजिट कैम्प जनपद उधम सिंह नगर
2-रवि पुत्र तेजराम गंगवार निवासी ग्राम कस्बापुर थाना शेरगढ़ जनपद बरेली उत्तर प्रदेश हाल निवासी गड्ढा कॉलौनी थाना ट्रांजिट कैम्प जनपद उधम सिंह नगर
फरार अभियुक्त
शोएब उर्फ फिरोज निवासी गड्ढ़ा कॉलौनी थाना ट्रांजिट कैम्प जनपद उधम सिंह नगर
बरामद माल
1-एक अदद तमंचा मय एक अदद कारतूस 312 बोर
2-एक सिल्वर कलर की मारुति अल्टो कार संख्या- UA06G 8183
पुलिस टीम
1-थानाध्यक्ष श्री नन्दन सिंह रावत थाना दिनेशपुर
2-उ0नि0 मनोज कुमार थाना दिनेशपुर
3-उ0नि0 प्रदीप कुमार भट्ट थाना दिनेशपुर
4-उ0नि0 गिरीश चन्द्र पन्त थाना दिनेशपुर
5-अपर उ0नि0 अनवर अहमद थाना दिनेशपुर
6-कानि0 1066 श्याम सुन्दर बिष्ट थाना दिनेशपुर
7-कानि0 814 गोविन्द आर्या थाना दिनेशपुर
8-कानि0 नीरज शुक्ला थाना आईटीआई
9-कानि0 राकेश खेतवाल एएनटीएफ जनपद उधम सिंह नगर
आपराधिक इतिहास अभियुक्त बलजोर सिंह उपरोक्त
1-FIR NO- 255/94 धारा 379/411 भादवि0 थाना रुद्रपुर
2- FIR NO- 207/98 धारा 394 भादवि0 थाना रुद्रपुर
3- FIR NO- 558/99 धारा 8/20 NDPS ACT थाना रुद्रपुर
4- FIR NO- 566/99 धारा 363/366 भादवि0 थाना रुद्रपुर
5- FIR NO- 1101/99 धारा ¾ गुण्डा एक्ट थाना रुद्रपुर
6- FIR NO- 431/99 धारा 396/397 भादवि0 थाना रुद्रपुर
7- FIR NO- 153/13 धारा 302 भादवि0 थाना रुद्रपुर
8- FIR NO- 289/14 धारा 377/106 भादवि0 थाना रुद्रपुर
9- FIR NO- 489/98 धारा 147/148/307 भादवि0 थाना रुद्रपुर
10- FIR NO- 493/98 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना रुद्रपुर
11- FIR NO- 989/99 धारा 18/20NDPS ACT थाना रुद्रपुर
12- FIR NO- 765/2000 धारा 307 भादवि0 थाना रुद्रपुर
13- FIR NO- 767/2000 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना रुद्रपुर
14- FIR NO- 517/03 धारा 379/411 भादवि0 थाना रुद्रपुर
15- FIR NO- 547/08 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना रुद्रपुर