किच्छा विधायक तिलक राज बेहड ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी देते हुए कहा कि मेरा पूरा प्रयास है की किच्छा विधानसभा की प्रत्येक सड़क जो की जर्जर हालत में है, या जहां पर कई वर्षों से निर्माण कार्य नहीं हुए हैं इनका शीघ्र से शीघ्र निर्माण कराया जाए. इसके लिए मैं लगातार अपनी विधायक निधि, जिला योजना व राज्य योजना के अलावा अन्य योजनाओं से भी सड़कों का निर्माण व मरम्मत कराए जाने हेतु प्रयासरत हूं.इसी प्रयास में लोक निर्माण विभाग को मेरे द्वारा पूर्व में कई बार किच्छा विधानसभा की जर्जर सड़कों पर मरम्मत कराए जाने हेतु पत्राचार के माध्यम से सड़कों की सूची प्रेषित की गई थी . मेरे द्वारा प्रेषित कि गई सड़कों से कुछ सड़कों का आज दिनांक 1.9.2024 क़ो अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग रुद्रपुर द्वारा समाचार पत्रों के माध्यम से निविदा निकाली गई है.
इन सड़कों की सूची निम्न है –
1- किच्छा दरऊ मार्ग से सैजना लिंक मार्ग एवं रहपुरा मोटर मार्ग पी0सी0 द्वारा पैच मरम्मत का कार्य .
2- प्रतापपुर लिंक मार्ग एवं खेड़ा गंगापुर मार्ग से फुलसूंगा फूलसुंगी ट्रांजिट कैंप मार्ग का पीoसीo द्वारा पैंच मरम्मत कार्य.
3- भमरौला मेंन रोड से मलसी लंका मार्ग का पी0सी0 द्वारा पैंच मरम्मत कार्य.
4- जवाहर नगर सत्संग आश्रम में नंदा देवी मंदिर से लेमार्ट स्कूल तक मार्ग एवं किच्छा बाईपास से खुरपिया फॉर्म से किशनपुर गांव तक मार्ग का पी0सी0 द्वारा पैंच मरम्मत कार्य.
5- शिमला पिस्तौर कुरैय्या मोटर मार्ग का पी0सी0 द्वारा पैंच मरम्मत कार्य.
6- आजाद नगर- सुनैरा- बरौरा लालपुर मोटर मार्ग का पी0सी0 द्वारा पैंच मरम्मत कार्य.
7- डिपॉजिट मद रोड कटिंग के अंतर्गत किच्छा के दरऊ के आंतरिक मार्गों का पी0सी0 द्वारा पैंच मरम्मत कार्य.
8- डिपॉजिट मद के अंतर्गत क्षतिग्रस्त एनoएच o 74 से रामनगर प्रीत नगर ग्रामों को जोड़ते हुए भमरौला मार्ग का पीoसीo द्वारा पैंच मरम्मत कार्य.
उक्त सड़कों के मरम्मत हेतु कार्य को पूर्ण करने की अवधि 3 माह की दी गई है तथा शीघ्र ही इन सड़कों पर कार्य प्रारंभ हो जाएगा. जिससे यहां के निवासियों को खराब सड़कों से निजात मिलेगी. मेरा पूरा प्रयास है विधानसभा की प्रत्येक सड़क का मैं निर्माण करा सकूँ.