रुद्रपुर। छात्रसंघ चुनाव नामांकन के दौरान हुई गोलीबारी के मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी गगन रतनपुरिया को पुलिस ने शक्तिफार्म क्षेत्र में हुई मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली उसके पैर में लगने से वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे दबोचकर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां वह पुलिस अभिरक्षा में इलाज करा रहा है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि गगन रतनपुरिया लंबे समय से पुलिस की पकड़ से बाहर था। आरोपी की लोकेशन सिटारगंज क्षेत्र में मिलने के बाद पुलिस ने शनिवार देर रात घेराबंदी की। इस दौरान आरोपी अपने साथियों मोहम्मद रजत, देवेंद्र कुमार और विपिन ठाकुर के साथ कार से फरार होने की फिराक में था। पुलिस को देखकर उसने जंगल की ओर भागने की कोशिश की और फायरिंग भी की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में जा लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा। पुलिस ने गगन के अलावा नामांकन गोलीकांड में शामिल कुछ अन्य आरोपियों को भी दबोचा है। सभी से पूछताछ जारी है और पुलिस का दावा है कि जल्द ही पूरे मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि फरार आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है। घटना के बाद इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। भारी पुलिस बल तैनात कर किसी भी अप्रिय स्थिति को टालने की कोशिश की जा रही है। इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों और छात्रों ने राहत की सांस ली है।

