12 इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी बनाएगी सरकार, 10 लाख को मिलेगा रोजगार- मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला ,उत्तराखंड के खुरपिया को किया जायेगा औद्योगिक स्मार्ट शहर की तर्ज़ पर विकसित*

खबर शेयर करें -

पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज बुधवार के हुई कैबिनेट बैठक में राष्ट्रीय औघोगिक गलियारा विकास कार्यक्रम के तहत 12 इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी तैयार करने की मंजूरी दी गई थी। इस प्रोजेक्ट में यूपी के आगरा और प्रयागराज के अलावा बिहार के गया जिले को शामिल किया गया है। सरकार इस महत्तवकांक्षी प्रोजेक्ट के जरिए 28,602 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। सरकार की ओर से कहा गया है कि इस प्रोजेक्ट से 10 लाख लोगों को सीधे तौर पर रोजगार मिलेगा।

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कैबिनेट के फैसले के बारे में बताया कि घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 9 राज्यों में 12 नए इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी के जरिए 1.52 लाख करोड़ रुपये की निवेश संभावनाएं पैदा होंगी।

इन शहरों को मिलेगा फायदा

सरकार के इस फैसले के 9 राज्यों में फैले और और 6 प्रमुख गलियारों के साथ रणनीतिक रूप से नियोजित इस प्रोजेक्ट को देश की विनिर्माण क्षमताओं और आर्थिक विकास को बढ़ाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। ये औघोगिक क्षेत्र उत्तराखंड के खुरपिया, पंजाब के राजपुरा-पटियाला, महाराष्ट्र के दिघी, केरल के पलक्कड़, उत्तर प्रदेश के आगरा और प्रयागराज, बिहार के गया, तेलंगाना के जहीराबाद, आंध्र प्रदेश के ओरवाकल और कोप्पर्थी और राजस्थान के जोधपुर-पाली में स्थित होंगे।

जिसमें उत्तराखंड के खुरपिया किच्छा को चुने जाने पर पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने भारत के प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त करते हुए इसे किच्छा के विकास के लिए एतिहासिक दिन बटाया।

 

 

Ad Ad Ad Ad
Breaking News