किच्छा में किसानों ने चीनी मिल के नए अधिशासी निदेशक एपी बाजपेयी का स्वागत किया

खबर शेयर करें -

आज किसानों का प्रतिनिधिमंडल पूर्व दर्जा राज्य मंत्री डॉ गणेश उपाध्याय के नेतृत्व में श्री त्रिलोक सिंह मार्तोलिया जी को केन कमिश्नर प्रोन्नति बनने पर फूलमालाओं से स्वागत किया व नव आगंतुक अधिशासी निदेशक ए पी वाजपेई जी का स्वागत किया। डॉ उपाध्याय ने कहा कि मार्तोलिया जी ने 4 साल के विषम परिस्थिति में शुगर फैक्ट्री में अधिशासी निदेशक का पद संभालने के बाद 4 वर्षों में किच्छा शुगर फैक्ट्री को अच्छी स्थिति लाने के लिए सभी मिलकर्मियों के साथ लाकर खड़ा किया। फैक्ट्री प्रारंभ करने का समय या रिकवरी हो व किसानों की गन्ने का भुगतान को वक्त मे किया। शुगर फैक्ट्री में बहुत कम ब्रेकडाउन इस वर्ष हुए अधिशासी निदेशक मार्तोलिया जी चीनी मिल के तीनों बॉयलरो का आधुनिकरण किया गया एवं सेंट्रीफ्यूगल मशीन जो 12 चलाई जाती थी, उनके स्थान पर मात्र तीन आधुनिक मशीनों का इंस्टॉलेशन किया गया। इसके अतिरिक्त मिल में 1959 से हॉलैंड द्वारा आयत किए गए मिल इंजन लगाए गए थे, जो बार-बार खराब होते थे। उनकी जगह इलेक्ट्रिकल मोटर का आधुनिकरण व केन फबीराइजर को आधुनिक करते हुए फिक्स्ड हैमर की जगह स्विंग हैमर की स्थापना की गई । जो ऐतिहासिक रहा है इस अवसर पर देवेंद्र सिंह विर्क संतोष सिंह शहीदुल रहमान हाजी ताहिर महिपाल सिंह बोरा विनोद जोशी प्रबुद्ध जोशी करनाल रमेश चंद जोशी अशोक आदि अनेक किसान उपस्थित थे इसमें केंद्र फ्रीजर को आधुनिक करते हुए शिफ्ट हैमर की जगह सिंह हमर का स्थापना की गई एक अच्छी स्थिति में शुगर फैक्ट्री को खड़ा किया है आज चीनी मिल के तीनों ब्वॉयलरों का आधुनिकरण किया गया एवं सेंट्रीफ्यूज मशीन को मशीन जो बाहर 12 चलाई जाती थी उनके स्थान पर मात्र तीन नई आधुनिक मशीनों का स्थान लेसन किया गया इसके अतिरिक्त मिल में 1959 से हॉलैंड द्वारा निर्मित किए गए मिल इंजन लगाए गए थे जो बार-बार खराब होते थे उनकी जगह इलेक्ट्रिकल मोटर का आधुनिकरण किया गया ,साथ ही तीन फबी राइजर को आधुनिक करते हुए फिक्स्ड हैमर की जगह सिंह हैमर की स्थापना की गई जो ऐतिहासिक रहा है की अवसर पर श्री महिपाल सिंह वोरा महामंत्री उत्तराखंड किसान कांग्रेस, देवेंद्र सिंह विर्क, संतोष सिंह ,सहिदुल रहमान,, हांजी ताहिर ,आदिल, प्रभु जोशी, अशोक ,विनोद जोशी सहित आदि दर्शनों किसान उपस्थित थे।

Ad Ad
Breaking News