किच्छा। नगर के वार्ड 16 विकास कालोनी में आयोजित 14वें श्री गणेश महोत्सव में सांसद प्रतिनिधि विपिन जलहोत्रा ने विधिवत् पूजा अर्चना कर भगवान श्री गणेश का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान सम्पूर्ण पंडाल भगवान गणपति के जयकारों से गूंजता नज़र आया।
भगवान श्री गणेश चतुर्थी के अवसर पर नगर के वार्ड 16 विकास कालोनी में बीते 13 सालों से लगातार भगवान श्री गणेश जी का महोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ बप्पा की भक्ति में लीन होकर भक्तजन मानते हुए आ रहे है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान श्री गणेश के भक्तों द्वारा भगवान श्री गणेश की प्रतिमा को पंडित नन्द किशोर शर्मा द्वारा मंत्र उच्चारण कर विराजमान कराया गया है। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि के रूप में भगवान श्री गणेश जी के 14वें महोत्सव में पहुंचे सांसद प्रतिनिधि विपिन जलहोत्रा द्वारा विधिवत पूजा अर्चना करते हुए भगवान श्री गणेश का आशीर्वाद प्राप्त किया। भगवान श्री गणेश की आरती करने के बाद विपिन जलहोत्रा ने अपने छेत्र, प्रदेश एवं देश की खुशहाली की कामना करते हुए कहा की सुख समृद्धि के दाता भगवान श्री गणेश हम सभी के आराध्य है समस्त देवी देवताओं में सबसे पहले पूजन भगवान श्री गणेश का किया जाता है। कहा की हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार भगवान गणेश की पूजा-अर्चना से साधक के सुख-सौभाग्य का आगमन होता है। साथ ही गणेश जी की कृपा से सभी काम बिना किसी बाधा के पूरे होने लगते हैं। इस दौरान मुख्य रूप से सांसद प्रतिनिधि विपिन जलहोत्रा, अरुण तनेजा, पूर्व ग्रामीण मंडल अध्यक्ष भाजपा हरीश खानवानी, अवतार सिंह, अशोक सिंह, रामसरन पाल, परमेश वर्मा, सुनील यादव, गुरुमीत सिंह, राज कुमार राजपूत, अमन सिंह, राहुल श्रीवास्तव समेत तमाम बप्पा भक्तजन मौजूद रहे।