किच्छा शुगर मिल ने किया चालू पेराई सत्र का 18.07करोड़ का गन्ना मूल्य भुगतान 31 दिसंबर 2024 तक का किया गन्ना भुगतान, खिले किसानों के चेहरे

खबर शेयर करें -

उत्तराखण्ड के किच्छा चीनी मिल ने 31 दिसंबर 2024 तक के गन्ने का किसानो को भुगतान कर दिया है। तमाम किसानों ने चीनी मिल के अधिशासी निदेशक का आभार जताया है। चीनी मिल के अधिशासी निदेशक त्रिलोक सिंह मर्तोलिया ने बताया किसानों के सहयोग से चीनी मिल उच्च गुणवत्ता की चीनी का उत्पादन कर रही है। किच्छा चीनी मिल अपने संसाधनों से किसानों का 31 दिसंबर 2024 से आगे का भुगतान करने की दिशा में कार्य कर रही है। 31दिसंबर 2024 तक का भुगतान गन्ना समितियों को भेज दिया गया है। समितियों को तत्काल गन्ना भुगतान किसानों के खाते में जारी करने के निर्देश दिए है।अधिशासी निदेशक त्रिलोक सिंह मर्तोलिया ने कहा कि किसानों से ताजा अगोला रहित गन्ना मिल को सप्लाई करने की अपील की, जिससे चीनी मिल अपनी बढ़त को अंत तक बनाए रख सके।उन्होंने आगे कहा कि गन्ने की उन्नतशील प्रजातियां 0118, 15023, 13235, 14201 ,की बुआई करने के साथ ही खेत में ट्राइकोडरमा दावा का प्रयोग अवश्य करें

चीनी मिल प्रबंधन ने किसानों का 16 से 31 दिसंबर तक का 18.07 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। सोमवार को मिल के अधिशासी निदेशक त्रिलोक सिंह मर्तोलिया ने यह जानकारी दी। बताया कि चीनी मिल प्रबंधन अभी तक कुल 48.48 करोड़ का भुगतान कर चुका है। मिल ने अभी तक कुल 17.36 लाख कुंतल गन्ने की पेराई करते हुए 9.59 प्रतिशत रिकवरी प्राप्त की है और कुल 1.63 लाख कुंतल चीनी का उत्पादन किया है। उन्होंने किसानों से साफ सुथरा अगोला व जड़ रहित गन्ना अपनी चीनी मिल को आपूर्ति किए जाने किये जाने की अपील की है. वहीं, किसानों को भुगतान होने पर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है. गन्ना किसानों ने मिल प्रबंधन का आभार व्यक्त किया है.

Ad Ad Ad Ad
Breaking News