किच्छा चीनी मिल ने किया 6 दिसंबर तक के गन्ना मूल्य भुगतान*

खबर शेयर करें -

 

*

 

​किच्छा चीनी मिल के अधिशासी निदेशक ए० पी० बाजपेयी ने बताया, कि *माननीय मुख्यमंत्री जी एवं माननीय गन्ना मंत्री जी* द्वारा किसानों को शीघ्र गन्ना मूल्य भुगतान किये जाने के संबंध में दिये गये निर्देशों के क्रम में किच्छा चीनी मिल द्वारा दिनांक 30.11.2025 से 06.12.2025 तक खरीदे गये गन्ने के मूल्य रू 9,59,00,005.00 (नौ करोड़ उनसठ लाख पांच रूपये) का भुगतान मिल को गन्ना उपलब्ध कराने वाले गन्ना किसानों को RTGS के माध्यम से सम्बंधित गन्ना समितियों के माध्यम से निम्नवत भुगतान कर दिया गया है:-
​सहकारी गन्ना विकास समिति लि०, किच्छा – रू 7,29,25,257.00
​सहकारी गन्ना विकास समिति लि०, रूद्रपुर – रू 1,08,23,978.00
​सहकारी गन्ना विकास समिति लि०, पंतनगर – रू 51,59,421.00
​सहकारी गन्ना विकास समिति लि०, सितारगंज – रू 69,91,349.00
​योग – रू 9,59,00,005.00
​इस प्रकार *किच्छा चीनी मिल द्वारा पेराई सत्र प्रारम्भ दिनांक 16.11.2025 से दिनांक 06.12.2025 तक खरीदे गये गन्ने का कुल गन्ना मूल्य रू 24.21 करोड़ का भुगतान गन्ना समितियों को कराया जा चुका है।*
​उपरोक्त के अतिरिक्त किच्छा चीनी मिल द्वारा अतिथि तक कुल 8.80 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई कर, 9.30 प्रतिशत ट्र-ड्यू-डेट प्रतिशत प्राप्त करते हुये, कुल 79,280 क्विंटल चीनी का उत्पादन किया गया है।
​अधिशासी निदेशक ए० पी० बाजपेयी द्वारा कृषकों से अनुरोध किया गया है, कि सभी कृषक जड़ अगौला पत्ती रहित ताजा एवं साफ-सुथरा गन्ना आपूर्ति करें, जिससे चीनी मिल द्वारा अच्छा चीनी परता प्राप्त किया जा सके एवं अच्छी गुणवत्ता की चीनी का उत्पादन किया जा सके। साथ ही कृषकों से यह भी अनुरोध किया जाता है, कि वे गन्ना समिति के माध्यम से *गन्ना पर्ची का एसएमएस प्राप्त होने के पश्चात ही खेत में गन्ने की छिलाई करवायें,* जिससे मिल को ताजा गन्ना प्राप्त होता रहे।

Ad Ad Ad
Breaking News