उत्पात मचाकर शांति व्यवस्था भंग करने वाले आरोपी को कोवताली डीडीहाट पुलिस ने किया गिरफ्तार।
सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस ने जगह-जगह नाकाबन्दी कर, नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 144 लोगों के विरूद्ध की गयी कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ श्रीमती रेखा यादव द्वारा जनपद में शांति और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए समस्त पुलिस बल को निर्देशित किया गया है कि वे अराजक तत्वों पर सतर्क दृष्टि रखें। उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करने के आदेश भी दिए गए हैं। इसी क्रम में, क्षेत्राधिकारी श्री परवेज अली के पर्यवेक्षण में जनपद पुलिस द्वारा विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस ने जगह-जगह नाकाबन्दी कर एल्कोमीटर से वाहन चालकों की चैकिंग की तथा ट्रैफिक रूल तोड़ने तथा सार्वजनिक स्थलों/ धार्मिक स्थलों पर शराब पीकर हुड़दंग करने वाले कुल 144 लोगों के विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई की गयी ।
कोतवाली डीडीहाट क्षेत्र में अभियुक्त भगत सिंह निवासी भूमियाथल, डीडीहाट द्वारा लडाई-झगडा कर सरेआम उत्पात मचाया जा रहा था, जिसे पुलिस टीम द्वारा काफी समझाया परन्तु वह नही माना और अधिक हल्ला गुल्ला करने लगा । एसओ श्री सुरेश कम्बोज के नेतृत्व में उ0नि0 प्रियंका मौनी मय टीम द्वारा उक्त व्यक्ति को धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया गया ।