*किच्छा सत्यपथ धाम कमेटी और पंजाबी धर्मशाला कमेटी ने विकास कार्य पूर्ण कराये जाने हेतु विधायक बेहड़ को किया सम्मानित*
*पंजाबी धर्मशाला के भवन हेतु बेहड़ ने विधायक निधि से 10 लाख रूपये जारी किए*
किच्छा विधायक तिलक राज बेहड के आवास विकास स्थित कार्यालय में किच्छा पंजाबी धर्मशाला सत्यपथ धाम व सत्यपथ धाम के सदस्यों ने पहुंचकर विधायक तिलक राज बेहड़ से वार्ता की |
इस दौरान किच्छा पंजाबी धर्मशाला के सदस्यों की मांग पर भवन निर्माण हेतु विधायक बेहड़ ने 10 लाख रूपये और जारी किये जाने हेतु मुख्य विकास अधिकारी को पत्र लिखा | बेहड़ ने कहा की पजाबी धर्मशाला के निर्माण हेतु मैं आगे और भी सहयोग करता रहूँगा |
किच्छा सत्यपथ समिति के सदस्यों द्वारा विधायक बेहड़ को शाल ओड़ाकर व फूल मालाओं से किच्छा सत्यपथ धाम विकास कार्य पूर्ण कराये जाने हेतु आभार जताया.
इस दौरान बेहड ने कहा कि किच्छा सत्यपथ धाम कमेटी की मांग पर विधायक निधि से 10 लाख की लागत से टीन शैड व फर्श निर्माण का कार्य पूर्ण कराया गया है तथा आगे भी यथावत वे सहयोग करते रहेंगे शमशान घाट का और सौन्द्रियकरण कराया जायेगा इस सम्बन्ध में आर्किटेक्ट के साथ बैठक कर रूपरेखा तैयार की जायेगी और उसके मुताबिक कार्य कराएं जायेंगे | इसको और सुन्दर बनाएं जाने हेतु इस वर्ष विधायक निधि से 10 लाख रूपये और जारी किये जायेंगे और शमशान घाट के कर्मचारी के रहने हेतु ऊपर एक कमरें का निर्माण कराया जायेगा |
बेहड़ ने कहा कि में सैदेव किच्छा के विकास हेतु समर्पित और प्रतिबद्ध हूँ सार्वजानिक काम जिससे जनता को लाभ पहुचता हो ऐसे कार्य मेरी प्राथमिकता में रहते है.
दोनों ही कमेटियो के सदस्यों द्वारा विधायक बेहड़ का विकास कार्य पूर्ण कराये जाने हेतु फूल मालाएं पहनाकर आभार जताया गया |
इस दौरान दिनेश भाटिया,मदन मदान,राज पपनेजा,राजेन्द्र सेतिया,विनोद फुटेला,सुरेन्द्र खुराना,सतीश चड्डा,किशन गोयल,सतीश अरोरा,राजकुमार तनेजा,अशोक मित्रा,राजेश मिगलानी,भूषण नारंग,यश नारंग,पंकज,राजीव आहूजा,प्रल्हाद खुराना,राजकुमार तनेजा,विजय सेतिया,अशोक चड्डा,मनोहर लाल, आदि कमेटी के सदस्यों समेत निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष दर्शन कोली तथा ओमप्रकाश दुआ उपस्थित रहे |

