विधायक बेहड़ ने UUSDA के पेयजल पाइपलाइन योजना के अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक*

खबर शेयर करें -

*विधायक बेहड़ ने UUSDA के पेयजल पाइपलाइन योजना के अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक*

 

किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने आज किच्छा आवास विकास स्थित अपने कार्यालय में उत्तराखंड अर्बन एस्टेट डेवलपमेंट प्राधिकरण (UUSDA) के अधिकारियों के साथ बैठक कर किच्छा नगर में संचालित पेयजल पाइपलाइन योजना की विस्तृत समीक्षा की।

समीक्षा के दौरान अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया है कि किच्छा नगर पालिका क्षेत्र में पाईपलाइन बिछाने का जो कार्य चल रहा है उसकी कुल लंबाई 300 किलोमीटर है जिसमें से 90 किलोमीटर कार्य को पूर्ण कर दिया गया है, साथ ही 17900 घरों तक पानी कनेक्शन का कार्य पूर्ण करना है जिसमें से 3000 घरों का कार्य पूर्ण हो चुका हैं.

योजना के तहत 14 ट्यूबवेल लगाए जाने है जिसके इसके तहत मल्ली देवरिया,भगवती कॉलोनी, निकट गुरुकुल स्कूल किच्छा,आला हजरत गेट, बलवंत कॉलोनी, आदित्य चौक तथा नगर पालिका परिषद में 7 ट्यूबवेल का कार्य पूर्ण हो चुका है |

इसी प्रकार कुल पांच बड़े ओवरहेड टैंक बनाने का लक्ष्य है जिसके तहत 3 का कार्य प्रारंभ हो चुका है इसके तहत दो बड़े ओवर हेड टैंक मल्ली देवरिया तथा एक टैंक भगवती कॉलोनी में बनाया जा रहा है तथा दो पुराने टैंकों के स्थान पर नए टैंक बनाए जाएंगे |

इस योजना के तहत जिन सड़कों को क्षति पहुंचेगी उनको हॉट मिक्स द्वारा इसी संस्था द्वारा निर्माण कराया जाएगा इसके तहत चुटकी देवरिया से आजादनगर तिराहे तक, शमशान घाट से बंगाली कॉलोनी, दुपहरिया से पटेरी तक, दरऊ रोड से आजाद नगर मोड़ तथा गैस एजेंसी से बंडीया तक हॉट मिक्स द्वारा निर्माण कार्य कराया जाएगा |

विधायक बेहड़ ने बैठक के दौरान उन्होंहे योजना से जुड़े अधिकारियों को कार्य की प्रगति, गुणवत्ता तथा समयबद्ध पूर्णता सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, ताकि नगरवासियों को निर्बाध एवं स्वच्छ जल आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके।

इस दौरान बैठक में अर्बन एस्टेट डेवलपमेंट प्राधिकरण के प्रोजेक्ट मैनेजर अंकित आर्या, एई पवन टोलिया,tcp लिमिटेड मैनेजर -विनोद कुमार तथा सफात समेत विधायक प्रतिनिधि गौरव बेहड उपस्थित रहे|

Ad Ad
Breaking News