हल्द्वानी- रोड़वेज स्टेशन के पास फिर युवकों की गुंडई, सरेआम युवक को दौड़ाकर पीटा,महिलाओं से की बदतमीजी वीडियो वायरल
बाइक सवार दो युवकों ने परिवार से की खुलेआम मारपीट
मारपीट के दौरान महिलाओं से भी की गयी बदतमीजी
युवक को दौड़ा – दौड़ाकर पीटा, मारने के लिए निकाला लोहे का स्टूल
युवकों की खुलेआम चलती रही गुंडई, मौके पर तमाशबीन बनी रही भीड़
देर रात 12 बजे की घटना, मारपीट का वीडियो आया सामने
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी
कार से रोडवेज में सामान लेने आया था एक परिवार
हल्द्वानी में लगातार सामने आ रहे मारपीट के कई मामले।