आईएनसी अप्रूवल न मिलने पर नर्सिंग छात्रों का धरना, हंगामा

खबर शेयर करें -

किच्छा, : पुलभट्टा स्थित सूरजमल यूनिवर्सिटी के सूरजमल मेडिकल कॉलेज ऑफ आयुर्वेद एंड हॉस्पिटल में नर्सिंग के विद्यार्थियों ने शनिवार को कॉलेज गेट बंद कर धरना दिया और प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। छात्रों का आरोप है कि कॉलेज को अब तक इंडियन नर्सिंग काउंसिल (आईएनसी) की मान्यता नहीं मिली है, जिससे उनका भविष्य अधर में लटक गया है। धरने की सूचना पर पुलभट्टा थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस की मौजूदगी में परीक्षा नियंत्रक डॉ. विपिन कुमार अग्रवाल ने छात्रों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन विद्यार्थी आईएनसी का अप्रूवल मिलने तक धरना जारी रखने की मांग पर अड़े रहे। शनिवार को नर्सिंग के सभी बैचों के विद्यार्थियों ने कॉलेज गेट बंद कर प्रदर्शन किया। बीएससी नर्सिंग छठे सेमेस्टर के छात्र लकी प्रकाश ने बताया कि वे कॉलेज के पहले बैच के छात्र हैं। प्रवेश के समय कॉलेज प्रबंधन ने शीघ्र आईएनसी अप्रूवल मिलने का आश्वासन दिया था। आईएनसी रजिस्ट्रेशन के बिना न तो सरकारी नौकरी मिल सकती है और न ही विदेश में अवसर। बिना अप्रूवल उनकी डिग्री बेकार हो जाएगी। छह माह में डिग्री पूरी होने वाली है, लेकिन मान्यता न मिलने से भविष्य अंधकारमय है। धरने में मो. तारिफ, मोनिश, नईम, गौतम, अमन, संगीता, सोनिया, सामिया, फिजा, रश्मि, शीतल, निशा, अमित, सुशील, प्रवेश, श्याम सहित अन्य विद्यार्थी शामिल रहे

Ad Ad Ad
Breaking News