*एसएसपी ऊधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा ने अपराध तथा अपराधियों की तोडी कमर ।*
*चोरी हुए सोने व चांदी के 15 लाख रुपए से अधिक के आभूषण के साथ दो शातिर चोर गिरफ्तार*
*मात्र 24 घंटे में हुआ चोरी की घटना का खुलासा*
*चोरी हुआ 100 प्रतिशत माल किया बरामद।*
*एसएसपी उधमसिंहनगर महोदय द्वारा पुलिस टीम हेतु 2500 रुपए के ईनाम की घोषणा की गई।*
*ऊधमसिंहनगर पुलिस द्वारा अपराध तथा अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही लगातार रहेगी जारी।*
दिनांक 12-10-2024 को वादी की तहरीर के अनुसार घर पर रंगाई पुताई करने वाले दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा घर पर रखे 15 लाख रुपये के सोने चादी के आभूषण चोरी कर ले जाने के आधार पर थाना पंतनगर में FIR NO-156/2024 US धारा 305(ए) BNS BNS बनाम आज्ञात पंजीकृत किया गया था । अचानक कलेक्ट्रेट कालौनी क्षेत्र सिडकुल पंतनगर में हुई सनसनीखेज चोरी की घटना को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा गंभीरता से लेते हुये तत्काल अनावरण करने हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया । पुलिस टीम द्वारा 50 से अधिक CCTV कैमरो का अवलोकन व संदिग्धो से पुछताछ की गई । दिनांक 14-10-2024 को अभियुक्तो चोरी के माल के साथ लुमिनस कम्पनी के पास से समय 08.55 बजे गिरफ्तार किया गया । बरामदगी के आधार पर अभियोग में धारा 317 BNS की बढोत्तरी की गई ।
*गिरफ्तार अभियुक्त*
➡️ सुनील पुत्र राम भरोसे लाल निवासी ग्राम खाता थाना देवरनीय जिला बरेली उ0प्र0 उम्र 28 वर्ष
➡️ भवानी प्रसाद उर्फ बंटी पुत्र सुखलाल निवासी ग्राम खाता थाना देवरनीय जिला बरेली उ0प्र0 उपरोक्त उम्र-30 वर्ष।
*अभियुक्तो का आपराधिक इतिहास*
➡️ FIR NO-204/2020 US 302,201,120 B IPC थाना पुलबट्टा उधम सिंह नगर (भवानी प्रसाद उर्फ बंटी)
*बरामदा माल का विवरण*
अभियुक्त सुनील से बरामद
➡️ 02 अदद सोने की अंगूठी पीली धातू , 02 अदद सोने के झुमके पीली धातू ,
➡️ 02 अदद सोने के कंगन पीली धातू , 01 अदद सोने की चैन पीली धातू ,
➡️ 01 अदद सोने का हार पीली धातू , 01 जोडी पायल सफेद धातू।
*अभियुक्त भवानी प्रसाद से बरामद*
➡️02 अदद सोने की अंगूठी पीली धातू, 02 अदद सोने के झुमके पीली धातू
➡️ 02 अदद सोने के कंगन पीली धातू , 01 अदद सोने की चैन पीली धातू
➡️ 01 अदद सोने का मागं टीका पीली धातू , 02 अदद सोने के टोप्स पीली धातू
➡️ 01 अदद नोज पिन पीली धातू , 03 जोडी पायल सफेद धातू
*पुलिस टीम*
1= प्रभारी निरीक्षक श्री सुंदरम शर्मा थाना पंतनगर उधम सिंह नगर
2=उ0नि0 प्रदीप कोहली चौकी प्रभारी सिडकुल थाना पंतनगर
3= उ0नि0 हेम चंद्र सिंह थाना पंतनगर
4= कां0 662 पंकज पोखरियाल ,
5= कां0 1032 नवीन कन्याल
6= कां0भुपेन्द्र सिंह SOG उधम सिंह नगर