किच्छा:किच्छा से चीनी मिल गन्ना की ट्राली चोरी का पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से पर्दाफाश कर लिया है। पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार कर ट्राली बरामद की। साथ ही एक ट्रैक्टर, भी बरामद कर लिए हैं। बाद में पुलिस ने आरोपी चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। किच्छा चीनी मिल से चोरी हुई ट्राली को किच्छा पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया बरामद किया, पकड़ा गया आरोपी ने अपना नाम गोविंद राम पिता स्व० रामू पाल
ग्राम कमठाना ,फैजगंज बहेड़ी बरेली बताया आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है SI राजेंद्र पंत ने बताया कि वह ट्राली को मोडीफाई कर बेचने की फिराक में थे, इसके लिए ग्राहक तलाश रहे थे। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
ये था मामला
किच्छा चीनी मिल परिसर से चोरों ने ट्राली को चुरा लिया था। ट्राली के मालिक ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। परमजीत सिंह पुत्र संगत सिंह निवासी वीरू नगला ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसका चालक हरीश पुत्र परमल बीते रविवार रात्रि चीनी मिल में गन्ने से भरी ट्रॉली तुलवाने गया था। गन्ना तुलवाने के बाद उसने खाली ट्राली चीनी मिल के बाहर परिसर में खड़ी कर दी और वहां खड़ी दूसरी ट्रॉली को ट्रैक्टर में जोड़कर गन्ना तुलवाने फैक्ट्री के अंदर चला गया। कुछ देर बाद वह दूसरी ट्रॉली को तुलवाकर फैक्ट्री के बाहर आकर देखा तो वहां पहली वाली ट्रॉली नहीं थी। परमजीत ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में चोरी की गई ट्रॉली को एक टैक्ट्रर चालक ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है।