एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने गुरुवार को जिले में तैनात एक इंस्पेक्टर और चार एसआई का ट्रांसफर किया है। निरीक्षक पद पर पदोन्नति कलकत्ता फार्म चौकी प्रभारी धीरेंद्र पंत का पुलिस कार्यालय में स्थानांतरण हुआ है। वहीं किच्छा कोतवाली में तैनात एसआई ओम प्रकाश का कलकत्ता फार्म चौकी प्रभारी, नरेन्द्र कुमार का चौकी प्रभारी सकेनिया थाना गदरपुर से थाना पंतनगर, मुकेश मिश्रा का थाना गदरपुर से चौकी प्रभारी सकेनिया, पवन जोशी का चौकी प्रभारी महतोष से थाना पुलभट्टा और महिला एसआई नीमा बोहरा का कोतवाली काशीपुर से महतोष चौकी प्रभारी के रूप से ट्रांसफर हुआ है।

