बालाजीपुरम वार्ड नं० 3 में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारम्भ कलश यात्रा के आयोजन से हुआ,कलश यात्रा बालाजी मंदिर से प्रारंभ हुई।

खबर शेयर करें -

किच्छा, बालाजीपुरम वार्ड नं० 3 में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारम्भ कलश यात्रा के आयोजन से हुआ। कलश यात्रा बालाजी मंदिर से प्रारंभ हुई। जिसमें सैकड़ों महिलाएं सम्मिलित हुईं। कलश यात्रा का शुभारम्भ वृंदावन धाम से पधारे कथावाचक आचार्य योगेशानंद जी महाराज एवं भाजपा नेता एवं समाजसेवी श्री संजीव कुमार सिंह पूजा अर्चना के साथ किया गया। इस अवसर पर श्री संजीव कुमार सिंह ने कहा कि ऐसे धार्मिक प्रायोजनों से समाज को धर्म और संस्कृति के बारे में जानने का अवसर मिलता है। उन्होंने सभी क्षेत्र वासियों से कथा ज्ञान यज्ञ में शामिल होने का आह्वान करते हुए बताया कि शुक्रवार 20 सितम्बर से श्रीमद भागवत कथा की अमृतमयी वर्षा प्रारम्भ होकर 27 सितम्बर को पूर्ण आहूति एवं प्रसाद वितरण के साथ समाप्त होगी। इस अवसर पर नीरज देवी, मधु अग्रवाल, संगीता देवी, शीला देवी, शशि शर्मा, प्रीती शर्मा, सुशीला देवी, पूनम देवी, सीमा देवी, शिखा देवी, ब्रह्मानन्द, प्रसून अग्रवाल, संजय, सन्नी अग्रवाल, प्रभात अग्रवाल, जितेंद्र सिंह, संजय यादव, नवीन सिंह, रीना चौहान, साधना गंगवार, श्वेता सिंह, पुष्पा देवी, मंजू गंगवार, अनीता उपाध्याय, सरिता गंगवार, रीना चौहान, उर्मिला देवी, कुसुम गंगवार, ठाकुर दानवीर सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad
Breaking News