किच्छा, वरिष्ठ भाजपा नेता संजीव कुमार सिंह ने आदित्य चौक स्थित अपने कार्यालय में धामी सेना संगठन का स्वागत किया। कार्यक्रम में भाजपा नेता श्री तरुण पंत को धामी सेना का प्रदेश संयोजक बनने पर फूल मालायें पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान संजीव कुमार सिंह ने कहा कि देश की मोदी सरकार व धामी सरकार द्वारा तमाम जनोपयोगी योजनाएं चलायी जा रही हैं। परन्तु जानकारी के अभाव में तमाम लोग पेंशन, बीपीएल राशन कार्ड, रोजगार, आयुष्मान कार्ड, निशुल्क शिक्षा और अन्य सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित हो जाते हैं। हमारी धामी सेना का मुख्य उद्देश्य समाज के प्रत्येक वर्ग-विशेषकर युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाना है। वहीं धामी सेना प्रदेश संयोजक तरुण पंत ने कहा कि धामी सेना का मुख्य उद्देश्य मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जनहितकारी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाना है। हमारी धामी सेना सरकार एवं जनता के बीच सेतु का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि धामी सेना के पदाधिकारी जनता के गरीब, वंचित और जरुरतमंद लोगों के बीच पहुंचकर जमीनी स्तर पर काम कर रहे है। विषम भौगोलिक परिस्थितियों वाले उत्तराखंड में दूरस्थ क्षेत्रों में पहुंच बनाते हुए धामी सरकार की योजनाओं का लाभ सभी को दिलाना है।इस दौरान संजीव कुमार सिंह, प्रदेश संयोजक तरुण पंत, पूर्व प्रधान पार्षद सुरेश गौरी, भगवान सिंह, जसवंत सिंह, देवेन्द्र शर्मा, मन्नी बिष्ट, विनय राय, मयंक चौहान, दान बहादुर सिंह, डब्बू धपोला, अनिल ठाकुर, त्रिलोकी सिंह, राजेन्द्र सिंह, कमलेश दुबे, मनोज गुप्ता, धनंजय सिंह, ब्रह्मानंद पुरोहित, विशाल चौहान, राजन, सतीश, शुभम आदि मौजूद थे।

