आयुक्त गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग विभाग उत्तराखंड त्रिलोक सिंह मार्तोलिया ने गन्ना विकास परिषद एवं सहकारी गन्ना विकास समिति का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया
गन्ना आयुक्त त्रिलोक सिंह मार्तोलिया ने मंगलवार को दोनों कार्यालयों का औचक निरीक्षण कर स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने, कार्यालय रिकार्ड को दुरुस्त रखने व कृषकों के हितों को सर्वोपरि रख समयबद्ध पत्रावलियों का निस्तारण करने आदि आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
गन्ना आयुक्त त्रिलोक सिंह मार्तोलिया ने किए जा रहे गन्ने के सर्वे कार्य का निरीक्षण किया गया। गन्ना आयुक्त ने कहा कि गन्ने का सर्वे एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है। इससे यह पता चलता है कि कितने परिक्षेत्र में गन्ने की बुवाई की गई है। गन्ने की उपज के सही आंकड़े प्राप्त होते हैं। जो चीनी मिलों को अपनी योजनाएं तय करने में सहायक होते हैं। चीनी मिल को पता चलता है कि कितने गन्ने की आपूर्ति होनी है, जिससे कि वह अपनी गन्ना पेराई के लिए आगामी योजना बना सकते हैं।
गन्ना आयुक्त त्रिलोक सिंह मार्तोलिया ने मंगलवार को गन्ना विकास परिषद, किच्छा एवं सहकारी गन्ना विकास समिति , का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय गन्ना समिति में साफ सफाई एवं अप्रयुक्त डैडस्टाक के नीलामी के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही हेतु दिशा निर्देश दिये गये तथा गन्ना कृषकों को खाद, कीटनाशक एवं उन्नतशील गन्ना बीज ससमय उपलब्ध कराने हेतु गन्ना समिति को निर्देशित किया गया। निरीक्षण उपरान्त ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक किच्छा महेश प्रसाद एवं कार्यालय में उपस्थित स्टाफ के साथ गन्ना सर्वेक्षण कार्य के सम्बन्ध में समीक्षा की गयी तथा शत प्रतिशत एवं पारदर्शी गन्ना सर्वे हेतु निर्देशित किया गया। आयुक्त महोदय द्वारा किसानों को नवीनतम गन्ना प्रजाति का बीज उपलब्ध कराने एवं आगामी वर्ष 2026-27 में गन्ना क्षेत्रफल को बढ़ाने हेतु फील्ड स्टाफ को किसानों से सम्पर्क स्थापित करने हेतु निर्देशित किया गया ।
कार्यालय निरीक्षण उपरान्त आयुक्त महोदय द्वारा प्रदेश एवं प्रदेश के बाहर से लाये गये गन्ना प्रजाति को० 0118, को० पन्त 3220, को० लख० 16202, को0 पन्त 12226 इत्यादि गन्ना बीज से अधिष्ठापित पौधशालाओं का निरीक्षण किया गया तथा पौधशाला धारक कृषकों से गन्ना बीज के सम्बन्ध में चर्चा की गयी, इसके साथ ही वर्ष 2025-26 के गन्ना सर्वेक्षण कार्य का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय श्री महेश प्रसाद, श्री भूपेन्द्र कुमार, श्री महेश यादव, श्री प्रताप सिंह, श्री अरविन्द कुमार श्री सुधीर आहूजा आदि कर्मचारी उपस्थित रहे

