किच्छा:गन्ना किसान संस्थान एवं प्रशिक्षण केंद्र काशीपुर द्वारा किच्छा परिक्षेत्र की ग्राम पटेरी में गोष्ठी का आयोजन किया गया ! गोष्टी को संबोधित करते हुए गन्ना विभाग के प्रचार एवं जनसंपर्क अधिकारी निलेश कुमार ने बताया कि प्रत्येक कृषक को नवीनतम तकनीक के आधार पर गना की कृषि की जानी चाहिए !हमें अपनी भूमि की जांच करानी चाहिए! भूमि में 16 प्रकार के सूक्ष्म पोषक तत्व पाए जाते हैं ! अतः जांच करने पर हमें पता चलेगा कि हमारी भूमि में कौन सी तत्व की कमी है तथा उसकी पूर्ति करने से हमारे जमीन की गुणवत्ता में वृद्धि होगी! इस गोष्ठी का उद्देश्य गना कृषकों को उन्नत प्रजाति की गना बीज की जानकारी, गन्ने की फसल में लगने वाली तरह-तरह के बीमारियों तथा उसमें प्रयोग की जाने वाली दवाईयां तथा उनको गन्ने की वैज्ञानिक विधि से कृषि कैसे करें जिससे की प्रति हैक्टेयर उत्पादकता बढ़े इसकी जानकारी कृषकों को प्रदान करना है ! गना शोध परिषद के वैज्ञानिकों द्वारा उन्हें इस संबंध में वार्ता कर इस संबंध में जानकारी प्रदान की जाती है !इस गोष्ठी में प्रतिभाग करते हुए गन्ना शोध परिषद के वैज्ञानिक अधिकारियों द्वारा बताया गया कि वर्तमान में 15023. 0118 14201 जैसी उन्नतशील प्रजातियां है जिनको गना कृषकों को प्रोत्साहित करना चाहिए! वर्तमान में 0238 रेड रोड की चपेट में आने की संभावना है! अतः कृषकों को चाहिए कि वह इसका रिप्लेस करें! वैज्ञानिकों ने गने में आने वाली विभिन्न बीमारियों ,उसकी रोकथाम तथा उसकी दवाइयां के बारे में भी जानकारी दी! इस गोष्ठी में प्रचार एवं जनसंपर्क अधिकारी निलेश कुमार, श्री सिद्धार्थ कश्यप ,श्री प्रमोद कुमार, तथा चीनी मिल गन्ना प्रबंधक ऋषिपाल सिंह ,गोष्ठी में ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक महेश प्रसाद गन्ना सोसाइटी सचिव संजीव कुमार,गन्ना विकास निरीक्षक भूपेंद्र कुमार गन्ना विकास निरीक्षक कु०कंचन शाही, गन्ना पर्यवेक्षक प्रताप सिंह, सुधीर आहूजा, मदन कालरा, रविशंकर काण्डपाल, एवं गन्ना विकास निरीक्षक कु०कंचन शाही, आशाराम,विपिन कुमार, डॉक्टर गंगा दत्त,महेश चंद, सचिन कुमार ललित पंत, विशाल सेतिया, अरविंद यादव, कमल सिंह, सूर्य प्रताप सिंह , मोहमद यूनुस इस मौके पर किसान नरेन्द्र कुमार ,विनोद पंत, ओम प्रकाश, मोती राम, रिन्का, सुख लाल, विक्रम पाल आदि उपस्थित थे।
Related Posts
हल्द्वानी- काठगोदाम के गौला पुल पर बंद किया गया यातायात
- न्यूज़ डेस्क
- September 13, 2024
- 0