गन्ना किसान संस्थान एवं प्रशिक्षण केंद्र काशीपुर द्वारा किच्छा परिक्षेत्र के ग्राम छतरपुर में कृषक गोष्ठी हुई। डॉ. संजय कुमार प्रभारी अधिकारी गन्ना अनुसंधान केंद्र काशीपुर ने कृषकों को गन्ना उत्पादन की नवीनतम तकनीकी जानकारी एवं गन्ने में लगने वाले प्रमुख कीटों से बचाव की जानकारी दी
पंतनगर के वैज्ञानिक डॉक्टर सिद्धार्थ कश्यप ने बताया कि गन्ना किसान अपनी खेती की अच्छी तैयारी कर लें। प्रत्येक कृषक को नवीनतम तकनीक के आधार पर गन्ना की कृषि की जानी चाहिए। भूमि में 16 प्रकार के सूक्ष्म पोषक तत्व पाए जाते हैं। जांच करने पर पता चलेगा कि भूमि में कौन से तत्व की कमी है। उसकी पूर्ति करने से जमीन की गुणवत्ता में वृद्धि होगी। गोष्ठी का उद्देश्य गन्ना कृषकों को उन्नत प्रजाति के बीज की जानकारी, गन्ने की फसल में लगने वाली तरह-तरह की बीमारियों तथा उसमें प्रयोग की जाने वाली दवाइयों की जानकारी देते हुए प्रति हेक्टेयर उत्पादकता बढ़ाने की जानकारी प्रदान करना है। वर्तमान में 0238 रेड रोड की चपेट में आने की संभावना है। कृषकों को चाहिए कि वह इसका रिप्लेस करें। वैज्ञानिकों ने विभिन्न बीमारियों, उसकी रोकथाम तथा उसकी दवाइयां के बारे में भी जानकारी दी। इनके अतिरिक्त गोष्ठी में सचिव पंतनगर संध्या पाल, भूपेन्द्र कुमार, गन्ना विकास निरीक्षक, एवं गन्ना पर्यवेक्षक श्री संचिन कुमार, श्री रविशंकर काडपाल, श्री महेश चन्द्र, श्री अरविन्द कुमार,, श्री गंगादत्त, श्री सुधीर आहूजा, श्री मो० युनूस, श्री विशाल सेतिया, श्री मदन कालरा, सुधीर आहूजा प्रताप सिंह, अशोक कुमार आदि उपस्थित थे।

