किच्छा में दिव्यांग से तीन हजार रुपये छीने, एसडीएम से लगाई गुहार

खबर शेयर करें -

किच्छा:रुद्रपुर रोड पर बाइक सवार ने दिव्यांग व्यक्ति से तीन हजार रुपये छीन लिए। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। दिव्यांग का आरोप है कि पुलिस ने उसकी फरियाद को नजरअंदाज कर दिया। इसके बाद पीड़ित ने एसडीएम को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। एसडीएम के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है। राकेश पुत्र बाबूराम निवासी बंडिया भट्टा वार्ड 5 किच्छा दिव्यांग है। राकेश ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह भीख मांगकर अपना पेट पालता है। आरोप लगाया कि बीते मंगलवार वह रुद्रपुर से टेम्पो से किच्छा आ रहा था।

इस दौरान एक बाइक सवार ने उसे टेम्पो से उतारकर उसके तीन हजार रुपये छीन लिए। विरोध करने पर बाइक सवार ने उसे जान से मारने की धमकी दी। आरोप लगाया कि वह अपनी शिकायत लेकर कोतवाली में गया तो पुलिसकर्मियों ने उसे नजरअंदाज कर दिया। इसके बाद उसने उपजिलाधिकारी कार्यालय में एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा से कानूनी मदद की गुहार लगाई। एसडीएम ने कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक उमेश कुमार को कानूनी कार्यवाही के लिए निर्देशित किया है। एसडीएम ने बताया कि उन्होंने राकेश को प्रशासन की ओर से ट्राई रिक्शा दिलाने की संस्तुति की है।

Ad Ad Ad Ad
Breaking News