आलिम हत्याकांड मामले में शामिल दो बदमाशों को किच्छा पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया

खबर शेयर करें -

किच्छा चुनावी रंजिश को लेकर किच्छा में हुए अलीम हत्याकांड मामले में शामिल दो बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया. आरोपियों से दो तमंचे और चार जिंदा कारतूस समेत दो खाली खोके भी बरामद किए हैं. 23 अगस्त को भी कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था.

किच्छा कोतवाली क्षेत्र में हुई अलीम हत्याकांड के मामले में कोतवाली पुलिस ने दो और आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया. जिसमें एक आरोपी के पैर में गोली लगी है, जिसका इलाज किच्छा के सामुदायिक अस्पताल में किया जा रहा है. कोतवाली पुलिस को देर शाम सूचना मिली थी कि अलीम हत्याकांड में शामिल दो आरोपी खेत में छिपे हुए हैं.

सूचना पर टीम ने दरऊ क्षेत्र स्थित खेत को घेर लिया. खुद को घिरता देख आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की फायरिंग से दोनों आरोपी घायल हो गए. जिसके बाद आरोपियों को इलाज के लिए किच्छा अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उनका इलाज चल रहा था हायर सेक्टर रेफर कर दिया

पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम साजिद खान (46 वर्ष) और गुलनवाज (22 वर्ष) निवासी ग्राम दरऊ बताया. आरोपियों से दो तमंचे और चार जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं. आरोपियों को सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

Ad Ad
Breaking News