ग्राम पंचायत कठर्रा से प्रधान पद की महिला प्रत्याशी फरवनी पत्नी *सरताज अली गुड्डू* का प्रचार जोरों पर, ग्रामीणों का मिल रहा भरपूर समर्थन

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की नामांकन प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है. इस बार चुनावी मैदान में युवाओं के साथ महिला प्रत्याशी भी अपनी सक्रिय भागीदारी निभा रही हैं. महिलाओं में जहां नई सोच और शिक्षा के साथ गांव के विकास का संकल्प नजर आ रहा है, तो वहीं महिला प्रत्याशी अनुभव के साथ नेतृत्व में हिस्सेदारी निभाने को तैयार हैं.

ग्राम पंचायत कठर्रा से प्रधान पद की महिला प्रत्याशी फरवीन पत्नी सरताज अली गुड्डू ने अपने *जनसंपर्क* अभियान को गति दे दी है। सरताज अली गुड्डू को गांववासियों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। कठर्रा क्षेत्रों में जनसंपर्क लगातार बढ़ता जा रहा है। कठर्रा के ग्रामीणों ने बताया कि गांव की छोटी बड़ी हर समस्याओं के लिए सरताज अली गुड्डू का परिवार हर समय खडा रहता है। ग्रामीणों के हर सुख-दुःख में सरताज अली गुड्डू का सहयोग मिलता है।

ग्राम कठर्रा से प्रधान महिला प्रत्याशी कठर्रा से फरवीन ने बताया कि M.A की शिक्षा प्राप्त करने के बाद अब मेरी जिम्मेदारी है कि अपने गांव में बेहतर शैक्षिक वातावरण तैयार करें. साथ ही कहा कठर्रा ग्राम पंचायत अभी तक हाई स्कूल भी नहीं है ताकि, ग्रामीण अंचल के बच्चे भी उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकें. इसी सोच और उद्देश्य के साथ मैंने राजनीति में कदम रखा है.”

Ad Ad
Breaking News