कोतवाली खटीमा क्षेत्र से 03 किलो 343 ग्राम चरस के साथ एक शातिर नशा तस्कर गिरफ्तार बरामद चरस की अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 7,00,000/- रूपये

खबर शेयर करें -

*एसएसपी ऊधमसिंहनगर श्री मणिकांत मिश्रा का अवैध नशा/नशा तस्करो के विरुद्ध सख्त रुख —*

*महोदय के निर्देशानुसार ऊधमसिंहनगर पुलिस द्वारा कोतवाली खटीमा क्षेत्र से 03 किलो 343 ग्राम चरस के साथ एक शातिर नशा तस्कर गिरफ्तार*

*बरामद चरस की अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 7,00,000/- रूपये है।*

श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर श्री मणिकांत मिश्रा महोदय के निर्देशानुसार जनपद मे अवैध नशा तथा अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय रूद्रपुर व श्रीमान् पुलिस क्षेत्राधिकारी महोदय खटीमा के पर्यवेक्षण में दिनांक 18.10.2024 अभियुक्त शान मोहम्द उर्फ सनुवा पुत्र मो0 उमर निवासी वार्ड न0-03 इस्लामनगर कोतवाली खटीमा जिला ऊधमसिहनगर को 03 किलो 343 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरूद्ध कोतवाली खटीमा में मु0 FIR NO- 344/2024 अऩ्तर्गत धारा 8/20 NDPS ACT पंजीकृत किया गया है । पूछताछ करने पर अभियुक्त ने बताया कि मैं उक्त चरस को नेपाल से कम दाम में खरीदकर यहां खटीमा तथा आसपास के लोगों को ऊंचे दामों में थोड़ा थोड़ा करके बेचता हूं। बरामदा चरस की अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 7,00,000/- रूपये है। अभियुक्त इससे पहले भी कई बार NDPS ACT तथा अन्य मामलों में जेल जा चुका है।

*गिरफ्तार अभियुक्त*
➡️ शान मोहम्द उर्फ सनुवा पुत्र मो0 उमर निवासी वार्ड न0-03 इस्लामनगर कोतवाली खटीमा जिला ऊधमसिंहनगर उम्र 33 वर्ष

*कोतवाली खटीमा मे पंजीकृत अभियोग*
➡️ FIR NO- 344/2024 अऩ्तर्गत धारा 8/20 NDPS ACT

*बरामदगी*
➡️ 03 किलो 343 ग्राम चरस
तीन पॉकेट तराजू

*आपराधिक इतिहास अभियुक्त*
➡️FIR NO- 194/19 / धारा 323/506 IPC
➡️FIR NO- 347/19 धारा 8/22 NDPS ACT
➡️FIR NO- 243/22 धारा 3/25 A.ACT
➡️ FIR NO- 344/2024 अऩ्तर्गत धारा 8/20 NDPS ACT

Ad Ad Ad Ad
Breaking News