अल्मोड़ा हादसा :चीख-पुकार और दर्द का वो रूह कंपाने वाला मंजर… अल्मोड़ा बस हादसे में 36 लोगों की दर्दनाक मौत

खबर शेयर करें -

अल्मोड़ा: उत्तराखंड में कुमाऊं की वादियों से सोमवार की सुबह दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। अल्मोड़ा जिले के मार्चुला में एक बस गहरी खाई में गिर गई। नैनी डांडा से रामनगर की तरफ जा रही बस के साथ यह हादसा हुआ, जिसमें अभी तक 36 लोगों की मौत की सूचना सामने आ रही है। पहाड़ी रास्ते से अनियंत्रित होकर नीचे खाई में नदी के किनारे एक बस जा गिरी। घटनास्थल पर प्रशासन की तरफ से बचाव अभियान फौरन शुरू हो गया लेकिन वहां घायलों और परिजन की चीख-पुकार का मंजर रूह को दहला देने वाला रहा।

उत्तराखंड के अल्मोड़ा बस हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 36 तक हो जाने की सूचना है। गंभीर तौर पर घायल हुए कुछ लोगों को ऋषिकेश ऐम्स में भेजा गया है। सोमवार को अल्मोड़ा के मार्चुला के पास एक बस खाई में गिर गई। ऐसा बताया जा रहा है कि बस में करीब 50 लोग सवार थे। बस नैनी डांडा से रामनगर जा रही थी।

इस दर्दनाक घटना के कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। इसमें खाई की पथरीली जमीन पर यहां-वहां लोग पड़े नजर आ रहे हैं। काफी संख्या में स्थानीय लोग और प्रशासनिक दल बचाव अभियान में जुटा दिखाई पड़ रहा है। रह-रहकर चीखने की आवाजें भी सुनाई दे रही हैं। बगल में नदी की धार भी बहती नजर आ रही है।

स्थानीय लोग और बचाव दल घायलों और मृतकों को उठाकर बचाने की कोशिश करते दिख रहे हैं। सीएम पुष्कर धामी ने मृतकों के परिजन को 4-4 लाख और घायलों के लिए 1-1 लाख के मुआवजे का ऐलान किया है। घटनास्थल पर स्थानीय प्रशासन एवं SDRF की टीमें घायलों को निकालकर इलाज के लिए निकटतम स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाने का कार्य कर रही हैं।

 

Ad Ad Ad Ad
Breaking News