*एसएसपी ऊधमसिंहनगर श्री मणिकांत मिश्रा महोदय के निर्देशानुसार ऊधमसिंहनगर पुलिस की नशीले पदार्थ के तस्करो के खिलाफ तबाडतोड़ कार्यवाही लगातार जारी ।*
*एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स जनपद उधम सिंह नगर की बडी कार्यवाही 105.76 ग्राम स्मैक के साथ 02 नशा तस्करों को किया गिरफ्तार ।*
*लगभग 10 लाख रुपए कीमत की स्मैक बरामद ।*
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उधम सिंह नगर द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय रुद्रपुर के निर्देशानुसार, ASP/ क्षेत्राधिकारी महोदय रुद्रपुर के पर्यवेक्षण व एएनटीएफ प्रभारी के नेतृत्व में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स जनपद उधम सिंह नगर द्वारा आज दिनांक 14.09.2024 को दिन में ग्राम जहांगीरपुर, लंबाखेड़ा रोड कोतवाली रुद्रपुर में चैकिंग के दौरान एक मोटेरसाइकिल रजिस्ट्रेशन नम्बर UP 22 AD 0507 को संदिग्ध प्रतीत होने पर रोक कर चैक किया तो उक्त मोटरसाइकिल चला रहे व्यक्ति नसीम पुत्र अब्दुल सब्बीर निवासी किसरोल थाना भोट रामपुर उ0प्र0 की तलाशी में उसकी पहनी पेंट की जेब से पारदर्शी पॉलिथीन में रखी 93.23 ग्राम स्मैक, 10200/- रू0 एक एंड्राइड मोबाइल फोन व उसके पीछे बैठे व्यक्ति गोपाल मित्रो पुत्र जुडन मित्रो निवासी महतोष, संजयनगर थाना गदरपुर जनपद ऊधम सिह नगर की तलाशी में उसकी पहनी पेंट की जेब से पारदर्शी पॉलिथीन के अंदर रखी 12.53 ग्राम स्मैक, एक कीपैड मोबाइल फोन व 300/- रू0 बरामद हुए. अभियुक्तो के कब्जे से भारी मात्रा में स्मैक की बरामदगी होने पर अभियुक्तो को धारा 8/21/60 NDPS ACT के अपराध से अवगत कराते हुए समय 13.02 बजे गिरफ्तार किया। अभियुक्तो से बरामदगी के आधार पर उनके विरुद्ध थाना कोतवाली रुद्रपुर में FIR NO- 458/2024 धारा 8/21/60 NDPS ACT के तहत अभियोग पंजीकृत कराया. अभियुक्तो के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है. अभियुक्तो के विरूद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। बरामदा स्मैक की कीमत लगभग 10,00,000/- (दस लाख रूपये) है ।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तो का विवरण
1.नसीम पुत्र अब्दुल सब्बीर निवासी किसरोल, थाना भोट, जनपद रामपुर, उ0प्र0 उम्र 46 वर्ष.,2.गोपाल मित्रो पुत्र जुडन मित्रो निवासी महतोष, संजयनगर थाना गदरपुर जनपद ऊधम सिह नगर उम्र 34 वर्ष बताया।
बरामदा माल का विवरण
1. कुल 105.76 ग्राम स्मैक
2. कुल 10500/- रू0
3. मोबाइल फोन – 02 अदद
4. एक मोटर साईकिल
पुलिस टीम – 1.उप निरीक्षक राजेश पाण्डेय एएनटीएफ प्रभारी,2.उप निरीक्षक कौशल भाकुनी,3.हेड कॉस्टेबल भुवन पाण्डेय ,4.कांस्टेबल गणेश दत्त,5.कांस्टेबल दिनेश चंद्र,6.कांस्टेबल संतोष रावत ,7.कांस्टेबल विनोद खत्री