देहरादून पुलिस की बड़ी रेड, 40 लड़के व 17 लड़कियों को अवैध रूप से हाउस पार्टी करते धर दबोचे, भारी मात्रा में शराब बरामद, SSP को मिली थी सूचना

खबर शेयर करें -

देहरादून: पुलिस को गढ़ी कैंट के लोगों से काफी समय से एक मकान में अनैतिक धंधा संचालित होने की सूचना मिल रही थी। शनिवार देर रात पुलिस ने छापा मारा तो वहां 40 लड़के और 17 लड़कियां अर्धनग्न हालत में मिले। सभी रईस घरों से हैं। बताया कि वे हाउस पार्टी कर रहे थे।

राजधानी कैंट थाना में निजी आवास में कल देर रात पुलिस ने छापेमारी कर नशे में धुत युवाओं को पकड़ा है। अवैध हाउस पार्टी में पुलिस ने मौके से अर्धनग्न हालातों में 40 लड़के व 17 लड़कियों के साथ ही भारी मात्रा में इंपॉर्टेंट शराब भी पकड़ी है। पुलिस को 23 नवंबर शनिवार की देर रात गोपनीय सूचना प्राप्त हुई थी।

पुलिस को फ़ोन पर मिली सूचना
दरअसल, SSP देहरादून को शनिवार देर रात एक फ़ोन आया था, फ़ोन करने वाले ने बताया कि थाना कैंट क्षेत्र में एक निजी आवास पर हाउस पार्टी अवैध रूप से की जा रही है। एसएसपी देहरादून ने क्षेत्राधिकारी सदर को तुरंत एक्शन के निर्देश दिए तो पुलिस ने रेड टीम बनाई और आबकारी विभाग के साथ मिलकर कैंट क्षेत्र के इस निजी आवास पर रेड मारी। आवास पर नशे में धुत 57 रईसजादे पाए गए जो अवैध रूप से पार्टी आयोजित कर रहे थे. इनमे 40 लड़के व 17 लड़कियां शामिल थे।

पुलिस ने बताया कि इस अवैध पार्टी में सम्मिलित होने हेतु गोपनीय रूप से व्हाट्सएप के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जा रहा था। मौके से भारी मात्रा में इंपॉर्टेंट शराब की खाली और भरी बोतलें बरामद हुई। ये भवन श्रीमती रजनी, पत्नी स्वर्गीय सुरेश चंद्र निवासी गाजियावाला थाना कैंट देहरादून ने नाम परहै. पुलिस ने मकान मालिक के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है. अवैध पार्टी में सम्मिलित युवाओं से पूछताछ कर पुलिस एक्ट में कार्रवाई की जा रही है।

Ad Ad Ad Ad
Breaking News