सिरौली में सफाई कर्मियों के कार्य बहिष्कार से गंदगी के लगे अंबार

खबर शेयर करें -

किच्छा । बीते 23 जून को सिरौली में सफाई कर्मी अरुण पर नल से पानी भरने से गुस्साए इकबाल ने धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। इससे गुस्साएं सफाई कर्मियों ने सिरौली कलां में सफाई कार्य बंद कर दिया। जिससे वहां गंदगी के अंबार लग गए। मंगलवार को सिरौली के पूर्व प्रधान  व पूर्व सभासद  की अगुवाई में जिम्मेदार नागरिकों ने सफाई कर्मियों से नगरपालिका कम्यूनिटी हॉल में वार्ता कर सफाई कर्मी के साथ हुई घटना पर अफसोस जताया और सिरौली में सफाई कार्य को पूर्ववत रखने की मांग की। इस पर देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के शाखा अध्यक्ष विनोद कुमार ने आरोप लगाया कि सफाई कर्मी पर जानलेवा हमला होने के बावजूद सिरौली के स्थानीय नागरिकों ने उन्हें नैतिक और सुरक्षा का समर्थन नहीं दिया।

जिसके बाद उन्होंने सिरौली में सफाई कार्य बंद करने का निर्णय लिया। उन्होंने सिरौली वासियों से सफाई कर्मियों की सुरक्षा की गांरटी की मांग की। वार्ता में बुधवार सायं सिरौली में गणमान्य नागरिकों और सफाई कर्मियों के बीच बैठक कर समस्या का हल निकालने का प्रस्ताव रखा गया। जिस पर सफाई कर्मी सहमत हो गये। वार्ता में नितिन चरन, फिरदौस सलमानी आदि मौजूद रहे।

Ad Ad
Breaking News