नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में भारी हंगामा, पुलिस की मौजूदगी में कांग्रेस के सदस्य उठाए

खबर शेयर करें -

नैनीताल। जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद के चुनाव से पहले नैनीताल जिला पंचायत मुख्यालय में गुरुवार को जमकर हंगामा हो गया। मतदान सुबह 10 बजे से शुरू होना था, लेकिन उससे पहले ही जिला पंचायत कार्यालय के गेट पर कांग्रेस और भाजपा समर्थकों के बीच हाथापाई और मारपीट की घटनाएं होने लगीं।

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व विधायक संजीव आर्य और हल्द्वानी विधायक सुमित हृदेश के साथ पहुंचे कांग्रेस के छह जिला पंचायत सदस्यों को पुलिस की मौजूदगी में जबरन उठा लिया गया। इस दौरान माहौल तनावपूर्ण हो गया और धक्का-मुक्की के बीच कई बार स्थिति बिगड़ने लगी, जिसे पुलिस ने किसी तरह नियंत्रित किया। घटना से नाराज कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने माल रोड स्थित जिला पंचायत मार्ग पर भाजपा के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। इसके बाद सभी कांग्रेसी नेता हाईकोर्ट की शरण में पहुंचे।
गौरतलब है कि जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए भाजपा प्रत्याशी दीपा दर्मवाल और कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पा नेगी के बीच मुकाबला है

Ad Ad
Breaking News