किच्छा। वार्ड नंबर 16 में युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई। सूचना पर पहुंची किच्छा कोतवाली पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सुबह किच्छा के वार्ड 16 विकास कॉलोनी में चरी के खेत में नग्न अवस्था मे वार्ड वासियों द्वारा एक युवक की नग्न अवस्था में युवक के शव को देखा जिसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई सूचना पर वार्ड और आसपास के तमाम लोग विकसित हो गए जिन्होंने मृतक की पहचान मुकेश मुकेश पुत्र भगवान दास निवासी वार्ड नंबर 16 उम्र 28 वर्ष के रूप में की। आनन फानन में परिजनों द्वारा मुकेश को सरकारी अस्पताल किच्छा में लाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। जिसके बाद से किच्छा कोतवाली पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ मिलकर मामले की हर पहलू से जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि मृतक का गत दिवस अपने पारिवारिक सदस्यों से किसी बात को लेकर मन मुटाव हो गया था तभी से वह घर से बगैर बताए चला गया था। जिस स्थान पर मुकेश का शव प्राप्त हुआ वहां पर कीटनाशकों के पैकेट भी मिले हैं जिससे कयास लगाया जा रहे हैं कि संभवत मुकेश की मृत्यु कीटनाशक के सेवन करने से हुई होगी अभी तक इस संबंध में किसी भी प्रकार से पुष्टि नहीं हो पाए हैं उधर इस घटना से मुकेश के परिवार में कोहराम मचा हुआ है मृतक के दो मासूम बच्चे भी है।