गन्ना विकास परिषद इकबालपुर रुड़की के द्वारा आज ग्राम दादूबांस, हरिद्वार में किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया । संगोष्ठी का शुभारंभ एस सी डी आई (डिप्टी) रूड़की, बी के चौधरी द्वारा ऑनलाइन माध्यम से किया गया । संगोष्ठी को संबोधित करते हुए बी के चौधरी ने कहा कि किसानों को अनुदान पर कृषि रसायन उपलब्ध करायें जा रहे हैं जो इच्छुक किसान हैं वह गन्ना समिति के माध्यम से कृषि रसायन प्राप्त कर सकते हैं , उनके द्वारा बताया है कि शरद कालीन गन्ना बुवाई हेतु किसान गन्ना बीज की मांग गन्ना पर्यवेक्षक के माध्यम से कर सकते हैं ताकि राज्य एवं राज्य के बाहर के शोध केंद्रो से किसानों की जरूरत के अनुसार नवीनतम प्रजातियों का गन्ना बीज मंगवाया जायेगा। गन्ना विकास निरीक्षक अमित सैनी द्वारा चलाई जा रही विभागीय योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी । सी डी आई सुरेश पवार द्वारा पड़ी प्रबंधन एवं गाने में लगने वाले रोग किट के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी । गन्ना पर्यवेक्षक चंद्रपाल सरज्युली द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से ताहिर, रियाजुल ग़ालिब,सोमा, नसीम अली, हुसैन, गुफरान, अमित कुमार सैनी, मुकेश कुमार संतोष, फारूक, हाशिम, समुद्दीन, गुलशेर, देवेंद्र, आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे