एचपीएस और बीएस सैनिक स्कूल ने जीती चैंपियनशिप
ऊधम सिंह नगर के ‘हिमालयन प्रोग्रेसिव स्कूल’ में चल रही हिमालयन फुटबॉल चैंपियनशिप’ का बालिका वर्ग में हिमालयन प्रोग्रेसिव स्कूल तथा बालक वर्ग में बीएस सैनिक स्कूल नैनीताल की जीत के साथ अंत हो गया । फाइनल मैच को देखने पहुंचे मुख्य अतिथि किच्छा विधानसभा के माननीय विधायक ‘श्री तिलकराज बेहड़़’ जी ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उनका उत्साहवर्धन किया। चैंपियनशिप के अंतिम दिन बालक और बालिका वर्ग के बीच सात मुकाबले खेले गए जिसमें एक क्वार्टर फाइनल, चार सेमीफाइनल तथा फाइनल मैच खेले गए । बालक वर्ग में दिन के पहले मैच में किड्स पैराडाइज स्कूल ने जेपीएस सीनियर स्कूल रुद्रपुर को हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की । दूसरा बीएस सैनिक स्कूल नैनीताल तथा डॉन बॉस्को स्कूल हल्द्वानी के बीच सेमीफाइनल मैच खेला गया जिसमें बीएस सैनिक स्कूल फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रहा । तीसरा मैच बालिका वर्ग में एचपीएस किच्छा तथा जेपीएस रुद्रपुर के बीच निर्धारित था लेकिन जेपीएस टीम की अनुपस्थिति के कारण एचपीएस किच्छा को वॉक ओवर मिला और इसी के साथ एचपीएस की बालिकाओं ने फाइनल में जगह बना ली । चौथा मैच बालक वर्ग में एचपीएस किच्छा तथा किड्स पैराडाइज स्कूल दिनेशपुर के बीच हुआ इस मैच ने दर्शकों को सांसें रोकने पर मजबूर कर दिया। इस मैच का निर्णय पैनाल्टी शूटआउट के द्वारा हुआ जिसमें किड्स पैराडाइज ने बाजी मार ली । पांचवां मैच बालिका वर्ग में हरीश पवार स्कूल तथा शिवालिक इंटरनेशनल स्कूल हल्द्वानी के बीच सेमीफाइनल खेला गया जिसमें शिवालिक ने जीत दर्ज की । बालक वर्ग के फाइनल मैच में बीएस सैनिक स्कूल नैनीताल ने किड्स पैराडाइज स्कूल दिनेशपुर को हराकर जीत की ट्रॉफी अपने नाम की । बालिका वर्ग के फाइनल में एचपीएस किच्छा ने शिवालिक इंटरनेशनल हल्द्वानी को हराकर फाइनल में जीत की हैट्रिक लगाई । विजेता टीमों को ‘हिमालयन फुटबॉल चैंपियनशिप’ की ओर से अतिथियों तथा विद्यालयी समिति ने बालक तथा बालिका वर्ग में 31000-31000 की इनामी राशि के चेक के साथ ट्रॉफी देकर सम्मानित किया । चैंपियनशिप के अंतिम दिन भारी संख्या में छात्रों, अभिभावकों तथा नगर के गणमान्य लोगों का तांता मैचों को देखने के लिए लगा रहा । चैंपियनशिप में पहुंचे लोगों ने खेल के ऐसे बेहतरीन आयोजन के लिए स्कूल को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में ‘हिमालयन फुटबॉल चैंपियनशिप’ के प्रायोजक, KVS FOUNDATION काशीपुर के चेयरमैन श्री देवेन्द्र कुमार अग्रवाल जी, कैनेडियन एजुकेशन सेंटर से श्रीमान सुजीत पीटर और श्रीमती इरा, मीनाक्षी पैकेजिंग लालपुर से श्रीमान सतपाल गाबा, और श्री जूही गांधी जी की उपस्थिति विशिष्ट रही । ‘हिमालयन फुटबॉल चैंपियनशिप’ को आप स्कूल के चैनल HPS SPOTLIGHT पर भी देख सकते हैं ।