किच्छा। कोतवाली किच्छा अंतर्गत चौकी कलकत्ता के ग्राम पंचायत कठर्रा गऊघाट में चुनावी विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। कहासुनी के बाद दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी। इस बीच कुछ लोगों द्वारा हाथों में लाठी डंडे लेकर के माहौल को बिगड़ने का प्रयास करते हुए एक घर पर हमला बोलने का प्रयास भी किया जिस पर दूसरे पक्ष द्वारा विरोध करने पर हमलावर पक्ष को पीछे हटना पड़ा। घटना की सूचना पर पुलिस द्वारा दोनों पक्षों को कोतवाली किच्छा लाया गया जहां पर एक पक्ष के कुछ लोगों द्वारा कोतवाली में भी हंगामा करने का प्रयास किया जिस पर कोतवाली पुलिस द्वारा हंगामा कर रहे पक्ष को खदेड़ दिया गया। वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजेंद्र सिंह ने स्पष्ट किया कि किसी को भी सामाजिक माहौल बिगाड़ने की छूट नहीं दी जाएगी इस पर एक पक्ष द्वारा कोतवाली में हमलावर पक्ष के खिलाफ लिखित तहरीर भी दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। ग्राम पंचायत कठर्रा के प्रधान एवं पूर्व प्रधान के समर्थकों के बीच चुनाव को लेकर के विवाद पूर्व में हुआ था जिसको लेकर के गत दिवस सांय समर्थकों के बीच चुनाव को लेकर के पुनः विवाद हो गया। मंगलवार को दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। कहासुनी के दौरान बड़ी संख्या में दोनों तरफ से समर्थक एकत्र हो गए। इस बीच दोनों के समर्थकों के बीच लाठी डंडे गाली गलौज मारपीट तक की नौबत आ गई कुछ लोगों द्वारा एक समर्थक के घर पर दवा बोलने का भी प्रयास किया गया जिसकी सूचना पुलिस को दी गई पुलिस द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए माहौल को शांत कराया गया देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई।स्पीक 112 पर सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा गांव में विवादित कर रहे लोगों पर शक्ति बढ़ाते हुए उन्हें शांत कराया तथा कुछ लोगों को कोतवाली किच्छा ले आए। पुलिस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है समाचार लिखे जाने तक किसी भी पक्ष की ओर से मुकदमा दर्ज नहीं कराया गया
बॉक्स
ग्राम गऊघाट कठर्रा क्षेत्र का ग्राम प्रधानी का चुनाव में चुनावी विवाद कहीं पुलिस के लिए सर दर्द न बन जाए। गऊ घाट कठर्रा में प्रधानी का चुनाव पिछले कई दिनों से सुर्खियों में है चुनाव के परिणाम से लेकर के उठे इस विवाद का अंत नहीं हो रहा। प्रधानों के समर्थकों द्वारा आमने-सामने आ जाने से यह स्पष्ट हो गया है कि अगर प्रशासन शासन द्वारा इस विवाद पर रोक नहीं लगाई गई तो गांव में किसी भी अप्रिय घटना से इनकार नहीं किया जा सकता।

