वर्ल्ड फ्लू के संक्रमण के चलते वार्ड तीन किशनपुर स्थित एक पोल्ट्री फार्म में दो हजार चूजे मृत पाए गए। एसडीएम गौरव पांडे ने 10 किमी परिधि को सतर्कता क्षेत्र घोषित किया है। बीते 13 अगस्त की रात वार्ड तीन किशनपुर स्थित एक पोल्ट्री फार्म में दो हजार चूजे मर गए। सूचना मिलते ही एसडीएम गौरव पांडे और तहसीलदार गिरीश चंद्र त्रिपाठी पशुपालन विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मृत चूजों की जांच कराने पर उनमें वर्ल्ड फ्लू का संक्रमण पाया गया। एसडीएम ने बताया कि पोल्ट्री फार्म के चूजों को गड्डा खोदकर दबाने की कार्यवाही की गई है। एसडीएम ने बताया कि 10 किमी क्षेत्र में मुर्गे मुर्गियों के परिवहन को प्रतिबंधित किया गया है। उन्होंने वर्ल्ड फ्लू के चलते क्षेत्रवासियों से मुर्गे के मीट से परहेज करने की अपील की है।

