किच्छा :विधायक तिलकराज बेहड़ ने पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच की मांग की

खबर शेयर करें -

*विधायक बेहड़ ने पेपर लीक मामले में राज्य सरकार से सी०बी०आई० जांच कराये जाने की मांग की*

*जनता संवाद कार्यक्रम में विधायक बेहड़ ने सुनी जन समस्याएं*

जनता संवाद में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और विधायक तिलक राज बेहड़ ने जन समस्याएं सुनी और उनके तत्काल निदान का आश्वासन दिया। विधायक बेहड आवास विकास अपने कार्यालय में जनता संवाद के माध्यम से जनसंवाद किया। वहां तमाम लोगों ने उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया।

इस दौरान विधायक बेहड़ ने पेपर लीक मामले में राज्य सरकार से सी०बी०आई० जांच कराये जाने की मांग की उन्होंहे कहा की लगातार जिस प्रकार माफियाओं द्वारा प्रदेश में पेपर लीक किये जा रहे है ये अत्यंत निंदनीय तथा चिंता का विषय है | प्रदेश में जहाँ पर बेरोजगारी चरम पर है नए रोजगार सरकार युवाओं को प्रदान नहीं कर पा रही है ऊपर से स्नातक स्तरीय पटवारी भर्ती परीक्षा में पेपर का लीक हो जाना प्रदेश के युवाओं के साथ छल है | वे मुख्यमंत्री धामी जी से इस मामले पर गंभीरता दिखाते हुए पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच कराये जाने की मांग करते है इस प्रकरण से प्रदेश की छवि भी देश में धूमिल हो रही है |

इस दौरान वार्ड न-03 गोविन्द विहार कलौनी से कैलाश जोशी,रोहित गोस्वामी,नीलम रावत,प्रेम सिंह बिष्ट,परितोष जोशी,डीके पन्त,रवि रावत आदि ने 100 मीटर सड़क निर्माण,ग्राम नौगवां निवासी अर्जुन ने नल के रिबोर कराये जाने,नजीमाबाद धौराडाम निवासी बलवंत सिंह,प्रकाश सिंह,कैलाश सिंह,किशन सिंह,राज सिंह,रमेश आदि ने 60 मीटर सड़क का निर्माण कराये जाने सम्बंधित समस्याओं को लेकर क्षेत्रवासियों ने विधायक बेहड़ जी को अवगत कराया विधायक बेहड़ ने सभी समस्याओं को बड़ी गंभीरता से सुना व अधिकाँश समस्याओं के निस्तारण हेतु सम्बंधित अधिकारियो को निर्देशित किया.
विधायक तिलक राज बेहड़ ने जनता संवाद में आये सभी क्षेत्रवासियों को भरोसा दिलाया की भले हि राज्य में उनकी सरकार न हो फिर भी वे जनता के हित के लिए वे निरंतरत प्रयासरत है की आम जनता की सारी समस्याए दूर की जा सके तथा वे प्रतिवर्ष की भाँती इस वर्ष 4 अक्टूबरः से ग्रामीण जनसंवाद के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण प्रारंभ करेंगे तथा तथा विधानसभा के प्रत्येक गाँव में पहुचकर ग्रामीणों की समस्याए सुनेंगे व निस्तारण करेंगे |

Ad Ad
Breaking News