किच्छा पुलिस ने झपटामार गिरोह के 02 सदस्यो को किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

किच्छा कोतवाली पुलिस द्वारा झपटामार गिरोह के 02 सदस्यो को किया गिरफ्तार-
दिनांक 05-10-2024 को वादी वादी मुकदमा अनिल कोली पुत्र नारायण दास निवासी नई सुनहरी वार्ड नं0-11, थाना-किच्छा,जिला-उ0सिं0नगर की तहरीर बावत कि वह नवीन गल्ला मण्डी दरऊ के सामने खड़ा होकर मोबाईल पर बात कर रहा था कि अचानक एक मो0सा0 पर सवार 03 अज्ञात व्यक्तियो ने पीछे से आकर धक्का देकर उसका मोबाईल छीनकर भाग गये आदि लाकर दाखिल किया दाखिला तहरीर के आधार पर थाना किच्छा पर FIR NO-400/2024 धारा-304(2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था। जिसकी विवेचना उ0नि0 राजेन्द्र प्रसाद के सुपुर्द की गयी। अभियोग के सफल अनावरण व गिरफ्तारी माल मुल्जिमान हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद ऊधम सिंह नगर के दिशा- निर्देशन, श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण, श्रीमान क्षेत्राधिकारी सितारंगज के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक किच्छा द्वारा टीम का गठन किया गया। मामले के सफल अनावरण हेतु पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आस पास लालपुर, किच्छा आदि क्षेत्रो के लगभग 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरो को चैक किया गया तथा मुखबिर मामूर किए गए। दिनांक- 06-10-2024को पुलिस टीम द्वारा मुकदमें से सम्बन्धित अभियुक्तगण-1 उदय सिंह पुत्र चन्दन सिंह निवासी वार्ड नं0-09 शिव नगर निकट शिव मंदिर थाना-ट्राजिट कैम्प जिला-उ0सिं0नगर उम्र-21 वर्ष व 02अभि0 राजा पुत्र सूरज कुमार निवासी वार्ड नं0-09 शिव नगर निकट शिव मंदिर थाना-ट्राजिट कैम्प जिला-उ0सिं0नगर उम्र-19 वर्ष को पुनः अपराध करने की योजना के समय लालपुर बाजार से पीछा करते हुए दरऊ आजादनगर रोड पर घेरकर देवरिया पुलिया के पास पकड़ लिया गया। पकडे गये उक्त अभियुक्तगण के कब्जे से मुकदमे में झपटमारी किया गया मोबाईल फोन व घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल स्पैन्डर बरामद किया गया। तथा अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है उक्त दोनो शातिर किस्म के अपराधी है, जो कि मूलरुप से कासगंज (उत्तर-प्रदेश) के रहने वाले है, जिनके आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है, तथा घटना में शामिल तीस निकट शिव मंदिर थाना-ट्राजिट कैम्प जिला-उ0सिं0नगर उम्र-21 वर्ष
2-राजा पुत्र सूरज कुमार निवासी वार्ड नं0-09 शिव नगर निकट शिव मंदिर थाना-ट्राजिट कैम्प जिला-उ0सिं0नगर उम्र-19 वर्ष

बरामद सम्पत्ति का विवरण-
1-मोबाईल फोन विवो कम्पनी-02
2-मोटर साईकिल स्पैन्डर -01 (घटना में प्रयुक्त)
3-नगद-500 रु0

पुलिस टीम-
प्रभारी निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार
व0उ0नि0 उमेश कुमार
उ0नि0 राजेन्द्र प्रसाद
अ0उ0नि0 जगदीश सिंह
का0 875 उमेश सिंह
कानि0 246 उमेद सिंह

Ad Ad Ad Ad
Breaking News