श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उधम सिंह नगर द्वारा जनपद के विभिन्न न्यायालयों से जारी गैर जमानतीय अधिपत्रों की तामीली हेतु अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं, अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर व श्रीमान क्षेत्राधिकारी सितारगंज महोदय के निर्देशन तथा प्रभारी निरीक्षक किच्छा के नेतृत्व में किच्छा पुलिस द्वारा आज दिनांक 15/10/24को निम्न दो वारंटी को गिरफ्तार किया गया है!
01= जिशान पुत्र सलीम निवासी ग्राम दरऊ थाना किच्छा जिला उधमसिंहनगर को धारा 08/21 एनडीपीएस एक्ट
02= सुलेमान पुत्र बंधुमिया निवासी सुनहरा वॉर्ड न0 2 थाना किच्छा जिला उधमसिंहनगर को
धारा 323/504/506/452 IPC में उपरोक्त दोनों वारंटीयो को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा हैं !
*पुलिस टीम*
01= उ0नि0 दीवान सिंह बिष्ट
02= कानि0 उमेश सिंह
03= कानि0 कुलदीप सिंह
04=कानि0 उमेद गिरी