किच्छा:देवभूमि उत्तराखंड में सनातन धर्म की आड़ में लोगों को ठगने और उनकी भावनाओं से खिलवाड़ करने वाले कालनेमि रुपी साधु-संत और पीर फफीरों पर कार्रवाई जारी है। ।कुछ लोग साधु-संतों और पीर फकीर का भेष धारण कर लोगों से ठगी के साथ ही महिलाओं का मानसिक और शारीरिक शोषण कर रहे है। इससे न सिर्फ लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही है, बल्कि सामाजिक सौहार्द और सनातन परंपरा की छवि को भी नुकसान पहुंच रहा है।
इसे देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऐसे लोगों के विरुद्ध आपरेशन कालनेमि शुरू करने के निर्देश दिए थे। मुख्यमंत्री उत्तराखंड श्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा सनातन धर्म की रक्षा के लिए उत्तराखंड में घूम रहे ढोंगी और पाखंडी बाबाओ के विरुद्ध चलाए गए अभियान ऑपरेशन कालनेमी को सफल बनाने के लिए श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उधम सिंह नगर द्वारा दिए गए आदेश और निर्देशों के क्रम में कोतवाली किच्छा पुलिस द्वारा आज कोतवाली किच्छा क्षेत्र अंतर्गत घूम रहे तीन संदिग्ध बाबाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई है बाद पूछताछ हा उक्त बाबाओं को आवश्यक दिशा निर्देश देकर छोड़ा गया। तथा मजार में लोगों की सेवा के नाम पर बैठे व्यक्तियों का सत्यापन भी किया जा रहा है

