उत्तराखण्ड के किच्छा चीनी मिल ने 30 नवंबर 2024 तक के गन्ने का किसानो को भुगतान कर दिया है। तमाम किसानों ने चीनी मिल के अधिशासी निदेशक का आभार जताया है। चीनी मिल के अधिशासी निदेशक त्रिलोक सिंह मर्तोलिया ने बताया किसानों के सहयोग से चीनी मिल उच्च गुणवत्ता की चीनी का उत्पादन कर रही है। किच्छा चीनी मिल अपने संसाधनों से किसानों का 30 नवंबर 2024 से आगे का भुगतान करने की दिशा में कार्य कर रही है। 30 नवंबर 2024 तक का भुगतान गन्ना समितियों को भेज दिया गया है। समितियों को तत्काल गन्ना भुगतान किसानों के खाते में जारी करने के निर्देश दिए है।अधिशासी निदेशक त्रिलोक सिंह मर्तोलिया ने कहा कि किसानों से ताजा अगोला रहित गन्ना मिल को सप्लाई करने की अपील की, जिससे चीनी मिल अपनी बढ़त को अंत तक बनाए रख सके। किच्छा चीनी मिल ने पेराई सत्र 2024-25 में खरीदे गए गन्ने का एक सप्ताह के भीतर सभी किसानों को भुगतान कर दिया है
किच्छा चीनी मिल के अधिशासी निदेशक त्रिलोक सिंह मर्तोलिया ने बताया, कि किच्छा चीनी मिल द्वारा दिनांक 18.11.2024 से 30.11.2024 तक (13 दिन) खरीदे गये गन्ने का मूल्य गत वर्ष की दर से रु0 11,93,03,543.00 (ग्यारह करोड़ तिरानवे लाख तीन हजार पांच सौ तैंतालीस रुपये) का भुगतान आज दिनांक 04.12.2024 को RTGS के माध्यम से सम्बन्धित समितियों के बैंक खातों में ट्रान्सफर कर दिया गया है। चीनी मिल द्वारा आतिथि तक कुल 4,14,200 कुंतल गन्ने की पेराई कर, 8.65 प्रतिशत टू-डेट चीनी परता प्राप्त करते हुये, कुल 31,400 कुंतल चीनी का उत्पादन किया गया है।