अल्मोड़ा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में जनपद स्तरीय अबेकस प्रतियोगिता आयोजित की गई ।अबेकस प्रतियोगिता में विकासखंड स्तर से प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों तथा उनके मार्गदर्शक शिक्षकों द्वारा प्रतिभाग किया गया । जनपद स्तर पर अबेकस प्रतियोगिता में राजकीय प्राथमिक विद्यालय सिनौड़ा , भिकियासैंण की छात्रा कुमारी खुशी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। दितीय स्थान पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय बासोट की जानवी डंगवाल रही तथा पी एम श्री राजकीय प्राथमिक विद्यालय चिलियानौला की ज्योति आर्य ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।विकासखंड स्तर पर प्रथम व दित्तीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को भी डायट स्तर पर पुरस्कृत किया गया ।छात्रों को पुरस्कार वितरित करते हुए डायट प्राचार्य गोपाल सिंह गैड़ा ने कहा कि अबेकस के माध्यम से बच्चों में तार्किक व सृजनात्मक शक्ति का विकास होता है श्री गैड़ा ने कहा कि शिक्षकों को अबेकस की जानकारी सभी बच्चों को देने की आवश्यकता है कार्यक्रम समन्वयक सेवा पूर्व विभाग के विभागाध्यक्ष श्री ललित मोहन पांडे ने कहा कि डायट के माध्यम से जनपद के अधिकांश विद्यालयों के शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया है तथा विद्यालयों को अबेकस भी उपलब्ध कराया गया है कार्यक्रम की सह समन्वयक डॉक्टर सरिता पांडे ने कहा कि अबेकस के माध्यम से कंप्यूटर से भी तेज गणना की जा सकती है हमारे जिन बच्चों के द्वारा अभ्यास किया गया वे क्षणिक समय में कंप्यूटर से भी तेज जटिल से जटिलतम जोड़, घटाना, गुणा व भाग का हल निकाल पा रहे हैं कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर प्रकाश पंत द्वारा किया गया इस अवसर पर डायट के वरिष्ठतम प्रवक्ता श्री जी.जी. गोस्वामी ,डाॅ हेमचंद जोशी ,ललित मोहन पांडे डॉक्टर बी. सी .पांडे ,डॉ हरिवंश सिंह बिष्ट, श्री एम एस भंडारी , डॉ प्रकाश चंद पंत, हेमलता धामी ,रमेश रावत,प्रकाश चन्द्र आर्य तथा मार्गदर्शक शिक्षक के रूप में श्री नागेंद्र चौहान ,श्री शिव कुमार, सल्ट विकासखंड ,अर्जुन सिंह, मोहित कांडपाल ,प्रीती जोशी ,राजीव मासीवाल ,राम सिंह जैनी ,राकेश कुमार ,मोहिनी भंडारी ,गीता देवी अपने विद्यालय के बच्चों के साथ उपस्थित थे।
Related Posts
संकुल जालली में विद्यालयी खेलों का रंगारंग शुभारंभ
- न्यूज़ डेस्क
- September 3, 2024
- 0