किच्छा में सरकारी भूमि पर खड़ी फसल काटने पहुंचे माफिया, किच्छा राजस्व कर्मियों ने चखाया मजा

खबर शेयर करें -

प्राग फार्म की सरकारी भूमि से माफिया धान की फसल काटने कम्पाइन मशीन लेकर पहुंच गए। राजस्व कर्मियों ने मौके पर पहुंच उनकी मंशा विफल कर दी। उन्होंने मौके से बरामद कम्पाइन मशीन व ट्रैक्‍टर ट्राली कब्जे में ले पुलिस के सुपुर्द कर दी।

उच्च न्यायालय के 13 अगस्त के आदेश के अनुरूप जिलाधिकारी के आदेश के बाद ग्राम पंडरी, तुर्कागौरी, बहराबोझ, गंगोली व कनमन की 1917.30 एकड़ भूमि पर कब्जा ले लिया था। कब्जे में ली गयी भूमि पर धान, गन्ना व सोयाबीन की फसल खड़ी हैं जो कि राज्य सरकार के नियंत्रण में हैं शुक्रवार शाम भू माफिया खेत मे खड़ी धान की फसल काटने कम्पाइन लेकर पहुंच गए।

इसकी सूचना मिलने पर तहसीलदार जी.सी त्रिपाठी के निर्देश पर राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। इस दौरान ग्राम तुकर्कागौरी के खसरा संख्या 26 रकवा 2.0240 हेक्टेयर भूमि पर खड़ी धान की फसल को कम्पाइन मशीन से काटा जा रहा था। राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच पर फसल कटान कार्य को रोका दिया।

राजस्व विभाग की टीम ने मौके से एक कम्पाइन मशीन व एक धान से लदी ट्रैक्‍टर ट्रॉली कब्जे में ले लिया।

Ad Ad
Breaking News