उधम सिंह नगर:त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आदर्श आचार संहिता की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, लेकिन निर्वाचन आयोग आंख मूंद कर बैठा है. उम्मीदवार के समर्थन ड्रोन और हूटर का जामकर प्रयोग किया जा रहा है लेकिन कोई भी इन्हें देखने वाला नहीं है.
राज्य निर्वाचन आयोग ने बीते जुलाई को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी थी. अधिसूचना जारी होने के साथ ही प्रदेश के 12 जिलों में आर्दश आचार संहिता लागू हो गई थी. आदर्श आचार संहिता का पालन करवाने के लिए सभी अधिकारियों को निर्देशित भी किया गया है, लेकिन नियमों की जमकर धज्जियां उड़ रही हैं
यही नहीं पंचायत चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी बिना अनुमति के प्रचार के दौरान जुलूस और शक्ति प्रदर्शन भी दिखा रहे हैं लेकिन निर्वाचन विभाग और स्थाई प्रशासन इस पर भी नकेल कसने में विफल साबित हो रहा है।
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जुलाई में चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही पूरे प्रदेश में आचार संहिता लागू किया गया है। आदर्श आचार संहिता को पालन करने के लिए सभी अधिकारियों को निर्देशित भी किया गया है जिससे कि निष्पक्ष चुनाव हो सके लेकिन आदर्श आचार संहिता के लगे हो चुके हैं मगर जिला निर्वाचन विभाग आदर्श आचार संहिता पालन करने में फिर साबित हो रहा है। चुनाव की सरगर्मी अपने चरम पर है गांव बैनर और पोस्टर से पट चुके हैं लेकिन जिला निर्वाचन विभाग पूरी तरह से मूकदर्शक बना हुआ है।

