गन्ना किसान संस्थान एवं प्रशिक्षण केंद्र काशीपुर द्वारा हल्द्वानी ग्राम गंगापुर में एक दिवसीय कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गन्ना अनुसंधान केंद्र काशीपुर के प्रमोद कुमार वैज्ञानिक अधिकारी ने गन्ने की नवीनतम प्रजातियां जैसे- को. 0118 को. 15023 को.शा. 13235 को.शा.17231,को.शा.98014 को. पंत 12221 को.पंत 12226 के विषय में विस्तार से चर्चा की। तथा साथ ही कृषकों से आवाहन किया कि गन्ना प्रजाति को 0238 की बुवाई ना करें क्योंकि इस गन्ना प्रजाति में लालसडन बीमारी का प्रकोप अधिक दिखाई दे रहा है इस अवसर पर गन्ना अनुसंधान केंद्र काशीपुर के वैज्ञानिक डा. सिदार्थ कश्यप वैज्ञानिक अधिकारी ने गन्ने में लगने वाले विभिन्न प्रकार के कीट/रोग उनके लगने का समय, पहचान तथा नियंत्रण के बारे में विस्तार से बताया प्रकाश डाला। श्री महेश प्रसाद एस सी डी आई ने भूमि की जांच कराने, मिट्टी का नमूना लेने की विधि तथा सहफसली खेती आदि के बारे में विस्तार से बताया,श्री भूपेंद्र कुमार सी डी आई ने गन्ना विकास विभाग की योजनओ के बारे मे जानकारी दी। गोष्ठी मे दिनेश सिंह प्रेम सिंह हरिराम किशन प्रयाग आदि कृषक उपस्थित रहे